सीहोर में ईमानदारी युवक ने एटीएम में मिले दस हजार रुपये सही व्यक्ति को तलाश कर लौटा दिए हैं। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
ईमानदारी अभी जिंदा है। इसका उदाहरण सीहोर में देखने को मिला। जब दो युवकों को एटीएम में छूटे दस हजार रुपए दिखे तो उनका मन नहीं डोला और उन्होंने पहले तो एटीएम में उस व्यक्ति का इंतजार किया, जिसके रुपए छूटे थे, लेकिन उसके नहीं आने पर एटीएम के कमरे की दीवार पर इस तरह का नोट और अपने मोबाइल नंबर लिख दिए कि दस हजार रुपए की राशि उनके पास है। पुलिस के सहयोग से उन्होंने दस हजार रुपए की राशि पीड़ित व्यक्ति को लौटा दी।
पूरा मामला इस प्रकार है कि आवेदक देवव्रत पांडे निवासी भोपाल नाका सीहोर में थाना कोतवाली में एक आवेदन दिया कि 18 अगस्त को वह बस स्टैंड स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा एटीएम पर 30 हजार डालने गया था, जिसमें से दो-दो सौ के नोट मशीन द्वारा नहीं लेने पर 10 हजार रुपये एटीएम पर रखकर भूल गया था। जब बाद में पैसों की याद आई तो वहां पैसे नहीं मिले। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी के निर्देशन में प्रधान आरक्षक महेंद्र मेवाड़ा व आरक्षक चंद्रभान सेन को तत्काल कंट्रोल रूम सीहोर जाकर कैमरे चेक करने के लिए भेजा गया। सीसीटीवी फुटेज में दो स्कूटी सवार एटीएम में जाते हुए दिखे। उक्त स्कूटी के नंबर से उन दोनों युवकों का पता किया गया। अभिषेक सोलंकी व आकाश राठौर निवासी गंज के रूप में उनकी पहचान की गई।
उन्होंने बताया कि हम एटीएम में पैसे निकालने गए थे जब हम वहां पर एटीएम मशीन पर पैसे रखे दिखे जिसे हमने अपने पास रखे और काफी देर तक पैसे वाले का आने का इंतजार करने लगे। जब वह पर कोई नहीं आया तो हम एटीएम के पास में ही एक चिट चिपका गए, जिस पर हमने अपना नाम व मोबाइल नंबर लिख दिया था फिर हम वहां से हमारे घर आ गए थे। पुलिस वाले आए तो हमने उन्हें पूरी बात बताई फिर थाने पर आवेदक को दोनों युवकों द्वारा उनके पैसे वापस लौटा दिए।
Comments