इंजेक्शन (फाइल फोटो) – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश सरकार ने शिकायतों के बाद नौ इंजेक्शन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। स्वास्थ्य विभाग को इन इंजेक्शनों के बारे में शिकायतें मिल रही है। इन इंजेक्शनों के सरकार सैम्पल लेगी। उसके बाद ही आगे का कदम उठाएगी।
मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (MPPHSCL) ने नौ इंजेक्शनों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किया है। इंदौर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज (एमजीएम) से आठ अगस्त को स्वास्थ्य विभाग को संबंधित इंजेक्शनों की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की थी। इसके आधार पर हेल्थ सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड ने संबंधित बैच की दवाओं के इस्तेमाल को रोकने के लिए सभी सरकारी अस्पताल को निर्देश जारी किए हैं। साथ ही इसके सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही सरकार संबंधित इंजेक्शन के उपयोग को लेकर निर्णय लेगी। इस मामले में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव संदीप यादव ने कहा कि इंजेक्शनों के बैच को लेकर कुछ शिकायत मिली थी। जिसके बाद उनके इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। यह एक सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है। इनकी जांच रिपोर्ट आने तक इस्तेमाल रोका गया है।
Comments