विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल 23 अगस्त को शहडोल के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। वे कोटमा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और लगभग 3 घंटे शहडोल में बिताएंगे। इस दौरान वे जनजातीय समुदाय के साथ भोज में शामिल होंगे।
कलेक्टर डॉ. केदार सिंह और एसपी कुमार प्रतीक ने 23 अगस्त को प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम कोटमा में कौशल विकास केंद्र शहडोल परिसर में आयोजित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की आवाजाही और वाहन पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग कराई जाए।
राज्यपाल का कार्यक्रम इस प्रकार होगा
– सुबह 9 बजे भोपाल से प्रस्थान
– सुबह 10 बजे जमुई हेलीपेड आगमन
– सुबह 10.10 बजे कोटमा के लिए रवाना
– सुबह 10.20 बजे कोटमा आगमन
– सुबह 10.20 से 10.40 बजे तक पारंपरिक स्वागत और जनजातीय लोककलाकारों द्वारा प्रस्तुति
– सुबह 10.40 से 11.10 बजे तक कलेक्टर का प्रस्तुतिकरण और हितग्राहियों का मेरी जुबानी मेरी कहानी कार्यक्रम
– सुबह 11.10 से 11.20 बजे तक विशिष्ट अतिथियों का उद्बोधन
– सुबह 11.20 बजे से राज्यपाल का उद्बोधन
– सुबह 11.50 से 11.55 बजे तक सुपोषण किट का वितरण
– सुबह 11.55 से 12.00 बजे तक मंचीय कार्यक्रम और राष्ट्रगान
– दोपहर 12.00 से 12.15 बजे तक प्रदर्शनी, आंगनवाड़ी, पंचायत भवन और शासकीय स्कूल का निरीक्षण
– दोपहर 12.15 से 12.30 बजे तक पौधरोपण कार्यक्रम और बैगा हितग्राहियों से संवाद
– दोपहर 12.30 से 12.35 बजे तक संजय बैगा के घर आगमन
– दोपहर 12.35 से 01.05 बजे तक आवास का लोकार्पण और बैगा जनजातीय समुदाय के साथ भोजन, फिर जमुई हेलीपेड के लिए प्रस्थान
Comments