न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीधी Published by: दिनेश शर्मा Updated Thu, 22 Aug 2024 04: 46 PM IST
सीधी जिले के मॉरिसान पब्लिक स्कूल के पास बुधवार को एक युवक आशीष मौर्य घायल अवस्था में पड़ा मिला था। इसके दोनों हाथ-दोनों पैर तोड़ दिए गए थे। युवक को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल रीवा में गंभीर हालत के कारण रेफर कर दिया गया था। जहां उसका उपचार चल रहा था, लेकिन गुरुवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है।
मौत की जानकारी मिलते ही गुस्साए परिजनों ने रीवा-सीधी सड़क मार्ग को जाम में तब्दील कर दिया। दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं तो सैकड़ों लोग एकाएक मौके पर एकत्रित हो गए। उनकी मांग है कि जिसने यह हरकत की है उसे तत्काल गिरफ्तार किया जाए। उसके घर में बुलडोजर की कार्रवाई की जाए।
Trending Videos
जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय मौके पर पहुंच गए। जहां स्थिति को संभालने की और परिजनों को समझाइए देने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। लेकिन परिजन अभी मानने को तैयार नहीं हैं। हालांकि अभी मृतक का पोस्टमार्टम रीवा में नहीं हुआ है और उसकी बॉडी को लेकर अभी सीधी नहीं लाया जा सका है।
मृतक आशीष मौर्य के पिता नंदू मौर्य ने बताया कि मेरे बेटे की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या की गई है। मेरे बेटे के दोनों हाथ तोड़ दिए गए हैं, लाठी और डंडे से पीट-पीट कर दोनों पैर की कटोरिया तोड़ दी गई हैं, पंजे तोड़ दिए गए हैं। मरणासन्न अवस्था में उसे मॉरिसन पब्लिक स्कूल के पास बुधवार की सुबह 4 बजे फेंक दिया गया था। जहां लोगों को सुबह जानकारी लगी तो उन्होंने हमें सूचना दी और हम जिला अस्पताल ले गए जहां से रीवा के लिए रेफर कर दिया गया था।
Comments