न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Wed, 21 Aug 2024 09: 47 PM IST
मध्य प्रदेश के खंडवा नगर में बुधवार दोपहर कांग्रेस पार्टी द्वारा शहर के बॉम्बे बाजार की मुख्य सड़कों की बदहाल स्थिति सहित शहर के गड्ढों से भरी सड़कों के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया। इस आंदोलन में नगर निगम के भ्रष्टाचार और निष्क्रियता के विरोध में जन आक्रोश भी दिखाई दिया। वहीं इस दौरान नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौर ने जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा भी बीच सड़क पर ही किया। उन्होंने बीच सड़क पर बेशरम के पौधे बिछाकर उस पर लेटकर प्रदर्शन किया, और मौजूदा महापौर के कार्यकाल को अब तक का सबसे भृष्ट कार्यकाल बताते हुए उन पर निगम के कामों में कमीशन लेने के आरोप भी लगाए।
कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमांशु जैन ने बताया कि सड़कों की दुर्दशा और नगर निगम की लापरवाही से शहर वासी परेशान हैं। उचित मरम्मत और सफाई के अभाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा जनहित में प्रमुख रोड पर बीच बाजार में यह विरोध प्रदर्शन किया गया है। इधर प्रदर्शन कर रहे निगम के नेता प्रतिपक्ष दीपक मुल्लु राठौर ने बताया कि इस आंदोलन में सभी पीड़ित शहरवासियों, व्यापारियों एवं कांग्रेस पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओ ने शामिल होकर अपनी आवाज़ उठाई है, और प्रशासन से मांग की है कि सड़कों की तत्काल मरम्मत और सफाई करवाई जाए। साथ ही नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच की जाए। यही नही, मुल्लू राठौर ने कहा कि शहर में ना तो रोड सही हैं, और ना ही पीने का पानी शुद्ध मिल पा रहा है। खण्डवा में रक्षाबंधन पर्व पर आने वाली बहन, बेटियों को खण्डवा शहर में आने पर रोड के गड्ढे एवं मटमैला पानी मिला है, जिससे खण्डवा आकर वे भी बीमार हो गई हैं। पर नगर निगम को कोई फर्क नही पड़ रहा है।
निगम में बात सुनने तक नहीं मिला कोई जिम्मेदार
उन्होंने कहा कि जब हम आम जनता और व्यापारियों की समस्या नगर निगम लेकर गए, तो वहां कोई अधिकारी बात सुनने तक को नहीं मिला। महापौर और कमिश्नर के दरवाजों पर ताले मिले। कोई अन्य अधिकारी भी जनता की समस्या सुनने को वहां नही मिला। नगर निगम टैक्स वसूली के लिए तो शिविर लगाती है, पर जनता की समस्याओं को सुनने के लिए शिविर क्यों नही लगाती। आखिर जनता अपनी समस्याओं को लेकर जाए तो जाए कहां। इसीलिए जिम्मेदारों तक अपनी बात पहुंचाने हमने यह विरोध प्रदर्शन किया था।
भ्रष्टाचार और सड़क के गड्ढों को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन- फोटो : credit
भ्रष्टाचार और सड़क के गड्ढों को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन- फोटो : credit
Recommended
VIDEO : रायगढ़ में सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को न्यायालय में पेश करने ले जाती पुलिस VIDEO : रेलवे ट्रैक पर मिले RPF के दो जवानों के शव, ट्रेनिंग के लिए घर से निकले थे VIDEO : जिला रोजगार कार्यालय ऊना में चार पदों के लिए इंटरव्यू देने पहुंचे 16 युवा VIDEO : उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के मकबरे पर BJP नेता ने चढ़ाए अकीदत के फूल VIDEO : एमसीडी सदन में जमकर हंगामा, आपस में भिड़े भाजपा-कांग्रेस के पार्षद VIDEO : उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने किया खड्डों और नालों के तटीकरण कार्यों का निरीक्षण VIDEO : मथुरा में सराफ को लूटने वाले तीन बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से तीनों घायल VIDEO : बाढ़ की चपेट में लखीमपुर खीरी, शारदा नदी में फिर उफान, पलिया-भीरा पर पानी का बहाव तेज VIDEO : सोनीपत में गलियों से पानी निकासी ठप होने से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन VIDEO : मणिमहेश के लिए श्रद्धालुओं का जत्था बदरवा से चंबा जोगन पहुंचा VIDEO : काशी में दिखा भारत बंद का असर, आंदोलनकारियों ने की नारेबाजी VIDEO : आरक्षण के मुद्दे पर बदायूं में प्रदर्शन, कई संगठनों ने निकाली रैली VIDEO : रायगढ़ में गांव की गलियों में घुम रहे गजराज, रात भर मचाया उत्पात, आधे दर्जन से अधिक गांव के दहशत VIDEO : गैरसैंण में पूर्व सीएम हरीश रावत ने भरी हुंकार, बाइक पर बैठकर निकाला जुलूस VIDEO : एटा में भारत बंद के प्रदर्शनकारियों का उत्पात, दुकानों में तोड़फोड़…दुकानदारों से झड़प Burhanpur : नाबालिग बेटी के साथ मनचले ने की छेड़खानी, महिला ने बस रुकवाकर किया हंगामा, देखें वीडियो VIDEO : एससी-एसटी आरक्षण वर्गीकरण फैसले के खिलाफ प्रदर्शन, बरेली में सड़कों पर उतरे हजारों लोग Haryana Rajya Sabha Election: किरण चौधरी ने भरा राज्यसभा के लिए नामांकन VIDEO : रायपुर मैदान में एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा चलाया गया एक दिवसीय स्वच्छता जागरूकता अभियान VIDEO : हिसार में भारत बंद के आह्वान को लेकर अनुसूचित जाति के संगठनों ने किया प्रदर्शन VIDEO : पीलीभीत में बसपा और भीम आर्मी का धरना प्रदर्शन, आरक्षण में उप वर्गीकरण का विरोध VIDEO : मुच्छाली पंचायत में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित Haryana Election 2024: नायब सैनी और मनोहर लाल के लगे विवादित पोस्टर, कांग्रेस ने किया किनारा VIDEO : गंगा के जलस्तर में वृद्धि से फिर बाढ़ का खतरा, हरिद्वार, नरोरा और कानपुर से छोड़ा गया पानी संत हरचंद सिंह लोंगोवाल की शहादत कार्यक्रम में शामिल हुए सुखबीर बादल VIDEO : एससी-एसटी आरक्षण में उप वर्गीकरण का विरोध, लखीमपुर खीरी में लोगों ने निकाली रैली VIDEO : चहुंओर पानी से घिरा जूनियर माध्यमिक विद्यालय, बदबू से बच्चे परेशान; बीमारियों का खतरा बढ़ा VIDEO : भारत बंद को लेकर सहारनपुर में घंटाघर पर लगाया जाम, नियंत्रण से बाहर हुई भीड़ VIDEO : दिल्ली व चंडीगढ़ भी चख रहा मंडी के दिलदार सिंह के मछली फार्म में तैयार रेनबो ट्राउट का स्वाद VIDEO : भारत बंद पर धौलपुर में प्रमुख बाजार रहे बंद, स्कूलों में रही छुट्टी; पुलिस-प्रशासन अलर्ट
Comments