शिक्षकों का पूर्व में हुआ प्रदर्शन – फोटो : social media
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवा अगले महीने 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर राजधानी भोपाल में जुटेंगे। भर्तियों से जुड़ी अपनी अपनी मांगों को लेकर कई संगठन भोपाल की सड़कों पर उतरने वाले हैं। ये सभी संगठन 5 सितंबर को भोपाल में अलग अलग प्रदर्शन करेंगे। स्कूल में शिक्षकों के हजारों पद खाली है, भर्तो हो नहीं रही है, ऐसे में अब शिक्षक बनने के लिए आंदोलन कर रहे युवा बेरोजगार शिक्षक दिवस मनाएंगे। इसके लिए भोपाल चलो का नारा शुरू हो गया है।
शिक्षकों की यह है परेशानी
शिक्षक दिवस पर होने वाले प्रदर्शन में अकेले स्कूल शिक्षा से जुड़े तीन संगठन मैदान में उतरेंगे। अतिथि शिक्षक अपनी नियुक्ति के लिए, वेटिंग शिक्षक वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 में पदों को बढ़ाने के लिए और शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ भर्ती पूर्ण कराने की मांग को लेकर भोपाल की सड़कों पर उतरेगा।
ये बेरोजगार भी करेंगे प्रदर्शन
पटवारी भर्ती जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग सहित जेल उपनिरीक्षक, जेल प्रहरी, फॉरेस्ट गार्ड के 15 महीने से रिजल्ट जारी नहीं होने के विरोध में बेरोजगार सेना मैदान में उतरेगी। बेरोजगार सेना भी 5 सितंबर यानी शिक्षक दिवस को ही भोपाल में प्रदर्शन करेगी।
युवाओं की ये मुख्य समस्याएं
1. मई 2023 में हुई वर्ग 2 की पात्रता परीक्षा का अभी तक मुख्य परीक्षा की तारीख नहीं आई है।
2. शिक्षक पात्रता वर्ग- 2 में अभी तक ये नहीं बताया गया है कि कितने पदों पर भर्ती होगी?
3. PNST की पिछले साल भर्ती का परीक्षा परिणाम आया नहीं और नई परीक्षा के फॉर्म भरवा लिए गए है।
4. लाखों पद बैकलॉग के खाली पड़े हुए है,सरकार इन पर भर्ती नहीं कर रही है।
5. पिछले 8 सालों से सब इंस्पैक्टर।की भर्ती नहीं हुई है। सरकारी विभागों में रिक्त पद पड़े हुए हैं।
Comments