raksha-bandhan-:-राहुल-गांधी-के-पोस्ट-पर-यूजर-ने-पूछा-52-साल-में-एक-बार-भी-नहीं-ली-फोटो
Raksha Bandhan : रक्षाबंधन पर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखा. इसपर यूजर ने उनसे पूछा ये सवाल | August 19, 2024 12: 01 PM Raksha Bandhan : पूरे देश में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. इस अवसर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रक्षा बंधन के त्योहार की शुभकामनाएं शेयर की. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- भाई-बहन के अटूट प्रेम एवं स्नेह के पर्व, रक्षाबंधन की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. रक्षा का यह सूत्र आपके इस पावन रिश्ते को सदैव मजबूती के साथ जोड़े रहे. अपने इस पोस्ट में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ नजर आ रहे हैं. 52 साल में एक बार भी न ली फोटो राहुल गांधी जी ? राहुल गांधी के इस पोस्ट पर यूजर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने पोस्ट पर लिखा- जब बहन है तो फोटो एडिटिंग क्यों? रक्षा बंधन पर राखी बंधवाते हैं तो फोटो शेयर कीजिए. बड़े आदमी हो तो पुरानी फ़ोटोज भी होंगी भी वो शेयर कीजिए. एक अन्य यूजर ने रिएक्शन देते हुए कहा कि राखी बांधते हुए फोटो कहां है? 52 वर्ष में एक बार भी न ली फोटो ? राखी बांधते हुए फोटो कहा है ?? 52 वर्ष में एक बार भी न ली फोटो ?? — Hardik Bhavsar (@Bitt2DA) August 19, 2024 रक्षाबंधन पर प्रियंका गांधी ने क्या कहा? राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी ने भी रक्षाबंधन के अवसर पर दोनों भाई-बहनों की बचपन की तस्वीरों के साथ एक भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने एक्स पर लिखा- भाई-बहन का रिश्ता उस फुलवारी की तरह होता है जिसमें सम्मान, प्रेम और आपसी समझदारी की बुनियाद पर अलग-अलग रंगों वाली यादें, संग के किस्से-कहानियां व दोस्ती को और गहरा करने का संकल्प फलता-फूलता है. भाई-बहन संघर्ष के साथी होते हैं, स्मृतियों के हमराही भी और संगवारी के खेवैया भी. आप सभी को राखी की हार्दिक शुभकामनाएं. भाई-बहन का रिश्ता उस फुलवारी की तरह होता है जिसमें सम्मान, प्रेम और आपसी समझदारी की बुनियाद पर अलग-अलग रंगों वाली यादें, संग के किस्से-कहानियाँ व दोस्ती को और गहरा करने का संकल्प फलता-फूलता है। भाई-बहन संघर्ष के साथी होते हैं, स्मृतियों के हमराही भी और संगवारी के खेवैया भी।… pic.twitter.com/4zkX1rISrN — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 19, 2024 रक्षाबंधन का हिंदुओं का त्योहार है जो इस साल 19 अगस्त को मनाया जा रहा है. यह त्योहार भाई-बहनों के बीच के अटूट और खास रिश्ते को दर्शाता है.

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raksha Bandhan : रक्षाबंधन पर राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखा. इसपर यूजर ने उनसे पूछा ये सवाल

| August 19, 2024 12: 01 PM

Raksha Bandhan : पूरे देश में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. इस अवसर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रक्षा बंधन के त्योहार की शुभकामनाएं शेयर की. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- भाई-बहन के अटूट प्रेम एवं स्नेह के पर्व, रक्षाबंधन की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. रक्षा का यह सूत्र आपके इस पावन रिश्ते को सदैव मजबूती के साथ जोड़े रहे. अपने इस पोस्ट में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ नजर आ रहे हैं.

52 साल में एक बार भी न ली फोटो राहुल गांधी जी ? राहुल गांधी के इस पोस्ट पर यूजर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने पोस्ट पर लिखा- जब बहन है तो फोटो एडिटिंग क्यों? रक्षा बंधन पर राखी बंधवाते हैं तो फोटो शेयर कीजिए. बड़े आदमी हो तो पुरानी फ़ोटोज भी होंगी भी वो शेयर कीजिए. एक अन्य यूजर ने रिएक्शन देते हुए कहा कि राखी बांधते हुए फोटो कहां है? 52 वर्ष में एक बार भी न ली फोटो ?

राखी बांधते हुए फोटो कहा है ?? 52 वर्ष में एक बार भी न ली फोटो ??

— Hardik Bhavsar (@Bitt2DA) August 19, 2024 रक्षाबंधन पर प्रियंका गांधी ने क्या कहा? राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी ने भी रक्षाबंधन के अवसर पर दोनों भाई-बहनों की बचपन की तस्वीरों के साथ एक भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने एक्स पर लिखा- भाई-बहन का रिश्ता उस फुलवारी की तरह होता है जिसमें सम्मान, प्रेम और आपसी समझदारी की बुनियाद पर अलग-अलग रंगों वाली यादें, संग के किस्से-कहानियां व दोस्ती को और गहरा करने का संकल्प फलता-फूलता है. भाई-बहन संघर्ष के साथी होते हैं, स्मृतियों के हमराही भी और संगवारी के खेवैया भी. आप सभी को राखी की हार्दिक शुभकामनाएं.

भाई-बहन का रिश्ता उस फुलवारी की तरह होता है जिसमें सम्मान, प्रेम और आपसी समझदारी की बुनियाद पर अलग-अलग रंगों वाली यादें, संग के किस्से-कहानियाँ व दोस्ती को और गहरा करने का संकल्प फलता-फूलता है।

भाई-बहन संघर्ष के साथी होते हैं, स्मृतियों के हमराही भी और संगवारी के खेवैया भी।… pic.twitter.com/4zkX1rISrN

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 19, 2024 रक्षाबंधन का हिंदुओं का त्योहार है जो इस साल 19 अगस्त को मनाया जा रहा है. यह त्योहार भाई-बहनों के बीच के अटूट और खास रिश्ते को दर्शाता है.