खोवा जब्त करते खाद्य सुरक्षा अधिकारी
विस्तार Follow Us
दमोह जिले के हटा बस स्टैंड पर रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व रविवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने 2 क्विंटल से अधिक खोया पकड़ा है। यह खोया चोरी छिपे बस से कटनी भेजा जा रहा था। पुलिस को सूचना मिली तो खाद्य विभाग दमोह की टीम को अवगत कराया गया। जब्त किए गए खोये का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है, वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पता लगाया जा रहा है यह खोया किसके द्वारा बस में रखा गया था।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार अहिरवार ने बताया की हटा एसडीओपी और टीआई मनीष सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि टीकमगढ़ से 2 क्विंटल से अधिक खोया कटनी के लिए भेजा जा रहा है, जो बस हटा बस स्टैंड पर पहुंचने वाला है। सूचना मिलते ही वह अपनी टीम और पुलिस के साथ हटा बस स्टैंड पहुंचे और बस के अंदर रखी बोरियों को उतारा गया। जिसमे मिल्क केक और अन्य खोये की सामग्री थी।
जिसके बाद बस स्टाफ से पूछा तो उन्होंने बताया इस खोये को टीकमगढ़ से मिश्रा बस में कटनी भेजने के लिए रखा गया था। कर्मचारियों को जानकारी नहीं है कि यह खोया किसने रखा था। राकेश अहिरवार ने बताया कि जब्त किया गया खोया 2 क्विंटल से अधिक है, जिसका सैंपल लेकर जांच के लिया भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। जब्त खोया की कीमत करीब 80,000 रुपए से अधिक है। बता दें रक्षाबंधन पर्व के मौके पर बड़ी मात्रा में अमानक खोये से तैयार की गई मिठाइयों का बाजार में विक्रय किया जाता है। जिसको खाने के बाद लोगों की सेहत बिगड़ती है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया जाता है।
Comments