घायल महिला – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
शुजालपुर में विवाहिता पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने का मामला सामने आया है। जहां आईसीयू में उसका उपचार हो रहा है। महिला पर ज्वलनशील पदार्थ फेंके जाने की जानकारी लगते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई। एएसपी टीएस बघेल ने भी मामले की जानकारी ली। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
प्राप्त जानकारी अनुसार पीड़िता रविवार को अपनी बड़ी बहन के साथ जटाशंकर महादेव दर्शन कर वापस करने आई थी। यहां से स्कूटी पर सवार होकर वह अपने घर लाैट रही थी। तभी विवाहिता पर पति ने ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। आरोपित पति हरदा का निवासी है, वह कार से शुजालपुर आया और वारदात को अंजाम दिया। मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला पर एसिड अटैक नहीं किया गया है, कोई ज्वलनशील पदार्थ जरूर फेंका गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार शुजालपुर सिटी क्षेत्र की रहने वाली मेघा जाट की करीब चार साल पहले शादी हुई थी। उसका विवाह हरदा जिले के ग्राम हंडिया निवासी आनंद जाट से हुआ था। लंबे समय से उनके बीत विवाद चल रहा है। जिसके चलते पीड़िता शुजालपुर में माता पिता के यहां रह रही है।
मेघा रविवार को दोपहर करीब 3 बजे बड़ी बहन पूजा जाट के साथ दो पहिया वाहन पर सवार होकर जटाशंकर मंदिर गई थी।यहां से लाैटते समय आरोपी कार से दोपहिया वाहन पर सवार मेघा का कार से रास्ता रोका और पत्नी मेघा से बातचीत शुरू की। इस दाैरान दोनों में कहासूनी होने की बात भी सामने आई है।तभी आनंद ने एक बोतल में भरा कोई पदार्थ मेघा पर फेंक दिया।
जिसके कुछ छींटे पूजा के कपड़ों पर भी आए जिससे जलन होने लगी थी।माैके पर माैजूद लोगों ने मेघा को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। मामले में एसआई ललिता ठाकुर ने अस्पताल पहुंचकर मेघा के बयान दर्ज किए है। तहसीलदार शुजालपुर नागेश पंवार भी बयान लिए हैंं।वारदात के बाद आरोपी पति आनंद फरार हो गया।
Comments