महाराणा प्रताप की प्रतिमा
विस्तार Follow Us
5 अगस्त 2024 को लक्ष्मण सिहं पिता भगवान सिंह पंवार निवासी नावदा ने यह प्रकरण दर्ज करवाया था कि अज्ञात बदमाश द्वारा गांव के भैरुजी मंदिर के पास चौराहे पर स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा के मुंह व नाक को खरोच कर खण्डित करने का प्रयास किया है। शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध क्रमांक 393/24 धारा 298 बीएनएस मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
बड़नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार ने बताया कि इस मामले में स्थानीय लोगों से मुखबिरों के माध्यम से एवं साइबर सेल कि मदद से संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कि गई तथा पूछताछ के दौरान ग्राम नावदा के निवासी राहुल पिता रतनलाल गिरवाल उम्र-21 साल निवासी नावदा तथा संतोष पिता बाबूलाल उम्र-20 साल निवासी नावदा द्वारा शराब के नशे में महाराणा प्रताप की प्रतिमा को प्रतिमा स्थल पर स्थापित करने में मतभेद को लेकर प्रतिमा को खण्डित करना स्वीकारा, बाद में आरोपीयों संतोष एवं राहुल को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। जहां से आरोपीगणों को जेल भेजा गया है।
घटना मे अन्य के लोगों के शामिल होने की भी संभावना है। याद रहे की पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा उज्जैन के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) नितेश भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडनगर महेंद्र परमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बडनगर अशोक कुमार पाटीदार के नेतृत्व में थाना बडनगर टीम द्वारा ग्राम नावदा में महाराणा प्रताप कि प्रतिमा को खण्डित करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
Comments