indore-news:-15-अगस्त-की-परेड-देखने-आए-दक्षिण-कोरिया-के-मेहमान,-महिला-गार्ड-को-आए-चक्कर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अर्जुन रिछारिया Updated Thu, 15 Aug 2024 03: 08 PM IST इंदौर जिले में स्वतंत्रता दिवस आज देशभक्ति के जज्बे, जोश और जुनून के साथ मनाया गया। इंदौर के महेश गार्ड लाइन स्थित सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के मैदान में पूर्ण गरिमा, उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ आयोजित मुख्य समारोह में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में अपार उत्साह और उमंग के साथ राष्ट्रीय धुन के बीच जवानों ने आकर्षक परेड प्रस्तुत की। कार्यक्रम में महिला गार्ड को चक्कर आए तो उन्हें दूसरी जगह बैठाकर दूसरी महिला गार्ड को तैनात किया गया। स्वतंत्रता दिवस के इस राष्ट्रीय महापर्व पर जिले के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों, शासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं में भी ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। Trending Videos मंत्री ने किया खुली जीप से परेड का निरीक्षण मुख्य समारोह में मंत्री विजयवर्गीय ने खुली जीप में परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ कलेक्टर आशीष सिंह तथा पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता भी थे। समारोह में मंत्री विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। समारोह में सशस्त्र बलों ने स्वतंत्रता दिवस अमर रहे के नारों के बीच हर्ष फायर किए। खुले आकाश में रंगीन गुब्बारे छोड़े गए। 14 दलों ने प्रस्तुत की आकर्षक परेड समारोह में 14 दलों ने आकर्षक परेड प्रस्तुत की। इनमें सीमा सुरक्षाबल, आरएपीटीसी, प्रथम वाहिनी, 15वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल(पुरूष), जिला पुलिस बल (महिला), नगर सेना, यातायात पुलिस, एनसीसी (महिला), स्काउट, गाईड, आरआई ग्रुप, सृजन दल, शौर्या दल शामिल हैं। परेड का नेतृत्व आईपीएस श्री कृष्ण लालचंदानी ने किया। उनका अनुकरण टूआईसी सूबेदार काजिम रिजवी ने किया। समारोह में प्रथम वाहिनी का बैंड भी आकर्षण का केन्द्र रहा। बच्चों ने दी देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां समारोह में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के दौरान शासकीय सीएम राईज स्कूल अहिल्या आश्रम क्रमांक- एक, श्री जी इंटरनेशनल तथा गरिमा विद्या मंदिर के विद्यार्थी देश भक्ति तथा लोकगीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दी। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को दिया पुरुस्कार    परेड में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दलों को भी पुरस्कृत किया गया। परेड के “अ” वर्ग में प्रथम स्थान बीएसएफ और द्वितीय स्थान प्रथम वाहिनी को दिया गया।  “ब” वर्ग में प्रथम स्थान जिला यातायात को और द्वितीय स्थान एनसीसी को प्राप्त हुआ। इसी तरह “स” वर्ग में प्रथम बीएसएफ और द्वितीय प्रथम वाहिनी बैंड को दिया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने स्कूलों को पुरस्कृत किया गया। शासकीय सीएम राईज स्कूल अहिल्या आश्रम क्रमांक- एक को प्रथम, गरिमा विद्या मंदिर को द्वितीय तथा श्री जी इंटरनेशनल स्कूल को तृतीय स्थान मिला। समारोह में जिले में वर्षभर में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। साउथ कोरिया के दल ने भी देखा इंदौर का स्वतंत्रता दिवस समारोह मध्यप्रदेश के भ्रमण पर आया साउथ कोरिया का दल इंदौर पहुंचा। दल के सदस्य आज महेश गार्ड लाईन पहुंचे। उन्होंने यहां आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह को देखा। उल्लेखनीय है कि दक्षिण कोरिया और भारत की ज्वाइंट वेंचर कंपनी मरकबा ईसीडीएस का उक्त प्रतिनिधि मंडल प्रदेश में विभिन्न सेक्टरों में निवेश योजनाओं के संबंध में प्रदेश के भ्रमण पर आया हुआ है। मरकबा ईसीडीएस कम्पनी द्वारा प्रथम चरण में लगभग 20 प्रोजेक्टस में 2 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावित किए गए हैं, जिससे 25 हजार से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इंदौर आये इस प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री जोओंग जोंग चेओल, खवांग ओन रेह्यू, जूनव्ही जो, गेल खांग, जुनसंग ली और वोसिओक चंग और श्री राजेश भारद्वाज उपस्थित थे।  कलेक्टर, कमिश्नर कार्यालय, हाईकोर्ट में भी हुआ झंडावंदन इंदौर जिले में स्वतंत्रता दिवस पूर्ण उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अशासकीय, शासकीय, सार्वजनिक भवनों और कार्यालयों में भी ध्वजारोहण किए गए। कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर आशीष सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर गौरव बेनल, सपना लोवंशी, रोशन राय, निशा डामोर तथा राजेंद्र रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। संभागायुक्त कार्यालय में संभागायुक्त  दीपक सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अपर आयुक्त जमुना भिड़े तथा संयुक्त आयुक्त शैली कनाश और संजय सराफ सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। इसी तरह संभागायुक्त दीपक सिंह ने रेसीडेंसी क्लब में भी ध्वजारोहण किया। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज प्रशासनिक न्यायाधीश जस्टिस एस.ए. धर्माधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर हाईकोर्ट के न्यायाधीशगण सहित अधिकारीगण और अधिवक्तागण मौजूद थे। मंत्री ने बच्चों के साथ बैठकर किया भोजन नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होने के पश्चात शासकीय स्कूल के बच्चों के बीच पहुंचे। उन्होंने किला मैदान स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को बेग, कम्पास और अन्य पठन-पाठन सामग्री वितरित की। बच्चों को आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्यान्ह भोजन में विशेष रूप से खीर, पूरी, लड्डू, छोले की सब्जी आदि परोसे गए। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि देश को बड़े संघर्ष के पश्चात स्वतंत्रता मिली है। अपने देश के स्वतंत्रता में बलिदानियों का भी बड़ा योगदान है। उन्होंने बच्चों को कहा कि वे शिक्षा के साथ संस्कारों से भी जुड़ें। अपने माता-पिता तथा वरिष्ठों का हमेशा सम्मान करें। माता-पिता की पूजा ईश्वर की पूजा के समान है।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अर्जुन रिछारिया Updated Thu, 15 Aug 2024 03: 08 PM IST

इंदौर जिले में स्वतंत्रता दिवस आज देशभक्ति के जज्बे, जोश और जुनून के साथ मनाया गया। इंदौर के महेश गार्ड लाइन स्थित सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय के मैदान में पूर्ण गरिमा, उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ आयोजित मुख्य समारोह में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में अपार उत्साह और उमंग के साथ राष्ट्रीय धुन के बीच जवानों ने आकर्षक परेड प्रस्तुत की। कार्यक्रम में महिला गार्ड को चक्कर आए तो उन्हें दूसरी जगह बैठाकर दूसरी महिला गार्ड को तैनात किया गया। स्वतंत्रता दिवस के इस राष्ट्रीय महापर्व पर जिले के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों, शासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं में भी ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई।

Trending Videos

मंत्री ने किया खुली जीप से परेड का निरीक्षण
मुख्य समारोह में मंत्री विजयवर्गीय ने खुली जीप में परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ कलेक्टर आशीष सिंह तथा पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता भी थे। समारोह में मंत्री विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। समारोह में सशस्त्र बलों ने स्वतंत्रता दिवस अमर रहे के नारों के बीच हर्ष फायर किए। खुले आकाश में रंगीन गुब्बारे छोड़े गए।

14 दलों ने प्रस्तुत की आकर्षक परेड
समारोह में 14 दलों ने आकर्षक परेड प्रस्तुत की। इनमें सीमा सुरक्षाबल, आरएपीटीसी, प्रथम वाहिनी, 15वीं वाहिनी, जिला पुलिस बल(पुरूष), जिला पुलिस बल (महिला), नगर सेना, यातायात पुलिस, एनसीसी (महिला), स्काउट, गाईड, आरआई ग्रुप, सृजन दल, शौर्या दल शामिल हैं। परेड का नेतृत्व आईपीएस श्री कृष्ण लालचंदानी ने किया। उनका अनुकरण टूआईसी सूबेदार काजिम रिजवी ने किया। समारोह में प्रथम वाहिनी का बैंड भी आकर्षण का केन्द्र रहा।

बच्चों ने दी देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां
समारोह में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के दौरान शासकीय सीएम राईज स्कूल अहिल्या आश्रम क्रमांक- एक, श्री जी इंटरनेशनल तथा गरिमा विद्या मंदिर के विद्यार्थी देश भक्ति तथा लोकगीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दी।

श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को दिया पुरुस्कार   
परेड में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दलों को भी पुरस्कृत किया गया। परेड के “अ” वर्ग में प्रथम स्थान बीएसएफ और द्वितीय स्थान प्रथम वाहिनी को दिया गया।  “ब” वर्ग में प्रथम स्थान जिला यातायात को और द्वितीय स्थान एनसीसी को प्राप्त हुआ। इसी तरह “स” वर्ग में प्रथम बीएसएफ और द्वितीय प्रथम वाहिनी बैंड को दिया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने स्कूलों को पुरस्कृत किया गया। शासकीय सीएम राईज स्कूल अहिल्या आश्रम क्रमांक- एक को प्रथम, गरिमा विद्या मंदिर को द्वितीय तथा श्री जी इंटरनेशनल स्कूल को तृतीय स्थान मिला। समारोह में जिले में वर्षभर में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया।

साउथ कोरिया के दल ने भी देखा इंदौर का स्वतंत्रता दिवस समारोह
मध्यप्रदेश के भ्रमण पर आया साउथ कोरिया का दल इंदौर पहुंचा। दल के सदस्य आज महेश गार्ड लाईन पहुंचे। उन्होंने यहां आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह को देखा। उल्लेखनीय है कि दक्षिण कोरिया और भारत की ज्वाइंट वेंचर कंपनी मरकबा ईसीडीएस का उक्त प्रतिनिधि मंडल प्रदेश में विभिन्न सेक्टरों में निवेश योजनाओं के संबंध में प्रदेश के भ्रमण पर आया हुआ है। मरकबा ईसीडीएस कम्पनी द्वारा प्रथम चरण में लगभग 20 प्रोजेक्टस में 2 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावित किए गए हैं, जिससे 25 हजार से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इंदौर आये इस प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री जोओंग जोंग चेओल, खवांग ओन रेह्यू, जूनव्ही जो, गेल खांग, जुनसंग ली और वोसिओक चंग और श्री राजेश भारद्वाज उपस्थित थे। 

कलेक्टर, कमिश्नर कार्यालय, हाईकोर्ट में भी हुआ झंडावंदन
इंदौर जिले में स्वतंत्रता दिवस पूर्ण उमंग और उल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अशासकीय, शासकीय, सार्वजनिक भवनों और कार्यालयों में भी ध्वजारोहण किए गए। कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर आशीष सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर गौरव बेनल, सपना लोवंशी, रोशन राय, निशा डामोर तथा राजेंद्र रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। संभागायुक्त कार्यालय में संभागायुक्त  दीपक सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अपर आयुक्त जमुना भिड़े तथा संयुक्त आयुक्त शैली कनाश और संजय सराफ सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। इसी तरह संभागायुक्त दीपक सिंह ने रेसीडेंसी क्लब में भी ध्वजारोहण किया। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज प्रशासनिक न्यायाधीश जस्टिस एस.ए. धर्माधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर हाईकोर्ट के न्यायाधीशगण सहित अधिकारीगण और अधिवक्तागण मौजूद थे।

मंत्री ने बच्चों के साथ बैठकर किया भोजन
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होने के पश्चात शासकीय स्कूल के बच्चों के बीच पहुंचे। उन्होंने किला मैदान स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को बेग, कम्पास और अन्य पठन-पाठन सामग्री वितरित की। बच्चों को आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्यान्ह भोजन में विशेष रूप से खीर, पूरी, लड्डू, छोले की सब्जी आदि परोसे गए। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि देश को बड़े संघर्ष के पश्चात स्वतंत्रता मिली है। अपने देश के स्वतंत्रता में बलिदानियों का भी बड़ा योगदान है। उन्होंने बच्चों को कहा कि वे शिक्षा के साथ संस्कारों से भी जुड़ें। अपने माता-पिता तथा वरिष्ठों का हमेशा सम्मान करें। माता-पिता की पूजा ईश्वर की पूजा के समान है।

Posted in MP