मंदसौर में डॉक्टर के घर के बाहर खड़ी कार को अज्ञात को बदमाशों ने जला दिया – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
मंदसौर शहर के रामटेकरी क्षेत्र निवासी एक डॉक्टर के घर के बाहर खड़ी कार में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सूचना पर शहर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। कुछ माह पूर्व भी इसी डॉक्टर के डायग्नोस्टिक सेंटर पर शटर के नीचे से पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया गया था। उस मामले में भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
मंदसौर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रामटेकरी निवासी डॉक्टर भरत संगतानी के घर के बाहर खड़ी बलेनो कार में बीती रात करीब 3 बजे बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग लगाने के बाद बदमाश बाइक से फरार हो गए। आग से पूरी कार जलकर खाक हो गई। सुबह जब पड़ोसी उठे तो उन्होंने बाल्टी से पानी डालकर कार में लगी आग बुझाई, लेकिन तब तक पूरी कार जलकर खाक हो चुकी थी।
डॉक्टर संगतानी के देव डायग्नोस्टिक सेंटर में भी कुछ माह पूर्व लगाई गई थी आग
29 मई की रात करीब एक बजे जिला चिकित्सालय के सामने स्थित डॉक्टर भरत संगतानी के देव डायग्नोस्टिक सेंटर पर भी नकाबपोश बदमाशों ने सेंटर के अंदर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया था। हालांकि उस घटना में सिर्फ सेंटर के अंदर रखा सोफा ही जला था।
पुलिस के हाथ खाली
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित देव डायग्नोस्टिक सेंटर पर दो माह पूर्व हुई आगजनी की घटना में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं, वहीं अब एक बार फिर डॉक्टर संगतानी के घर के बाहर खड़ी कार में आग लगाने के मामले में सीएसपी सतनाम सिंह ने दावा किया है कि बदमाशो को हम खोज निकालेंगे।
Comments