सांकेतिक तस्वीर – फोटो : अमर उजाला
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
सीहोर में आष्टा तहसील के ग्राम पंचायत अरनिया दाऊद में मंगलवार को एक 11 हजार केवी लाइन का ट्रांसफॉर्मर सुधारते समय एक बिजली कर्मचारी झुलस गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बता दें कि ट्रांसफॉर्मर सुधारने के लिए 11 हजार केवी लाइन को बंद करने का परमिट लिया गया था। लेकिन अचानक बिजली का करंट आ गया। मंगलवार दोपहर तीन बजे ट्रांसफॉर्मर बदलने के बाद फेस बांधने के समय बिजली कंपनी के कर्मचारी आकाश पिता जगदीश वर्मा निवासी देवड़िया झुलस गया।
बताया जाता है कि गंभीर हालत में उसे आष्टा अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। मामले को लेकर बिजली कंपनी के अधिकारी देवड़ा ने बताया कि परमिट लेकर कार्य कर रहे थे। करंट कहां से आया है, इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है।
Comments