काली पट्टी बांध कर काम करते जीएमसी के चिकित्सक – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या मामले में राजधानी भोपाल के एम्स और हमीदिया के जूनियर डॉक्टरों ने भी विरोध करना प्रारंभ कर दिया है। जहां हमीदिया के जूनियर डॉक्टरों ने सोमवार को काली पट्टी बांधकर काम किया। वहीं एम्स भोपाल के चिकित्सकों ने मंगलवार से हड़ताल की घोषणा की है। एम्स के जूनियर डॉक्टर अगर हड़ताल पर जाते हैं तो मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज हुई ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के बाद देशभर में सुरक्षा की मांग को लेकर डॉक्टरों ने मोर्चा खोल दिया है। ऐसे में मरीजों के लिए सिर्फ इमरजेंसी सुविधा ही जारी रहेगी।
सुरक्षा की कर रहे मांग, जाने क्या थी पूरी घटन
कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के बाद डॉक्टरों में खौफ का माहौल है। लिहाजा सुरक्षा की मांग और मृत पीड़िता को न्याय दिलाने को लेकर भोपाल एम्स के डॉक्टरों ने भी कल हड़ताल में जाने का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि कोलकाता के आरजी कर मेंडिकल कॉलेज में बीते दिनों ड्यूटी पर तैनात एक महिला ट्रेनी डॉक्टर का शव संदिग्ध हालात में मिलने से हड़कंप मच गया था। पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट में रेप के बाद हत्या की पुष्टि हुई है। मृतका का शव चौथी मंजिल के सेमिनार हॉल से अर्ध नग्न अवस्था में बरामद हुआ था। वहीं गुप्तांगों पर खून के निशान और चेहरे पर नाखून के निशान पाए गए थे। इस घटना ने कानून व्यवस्था और सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। वहीं इसे लेकर जगह जगह विरोध किया जा रहा है।
Comments