विवादित जमीन से हटाया कब्जा। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
वक्फ बोर्ड की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर लगातार प्रशासन केे पास शिकायतें अा रही है। इसे लेकर प्रशासन ने लसुडि़या क्षेत्र में बाउंड्रीवाल तोड़कर 100 करोड़ रुपये की जमीन कब्जे से मुक्त कराई।
वक्फ बोर्ड के पदाधिकारियों को जानकारी मिली थी कि जमीन पर बाउंड्रीवाॅल बनाई जा रही है। इसके अलावा दफ्तर संचालित करने के लिए एक कंटेनर भी वहां रखा गया है। कुछ पदाधिकारी मौके पर पहुंचे तो बाउंड्रीवाॅल बनवा रहे भाजपा से जुड़े लोगों से उनका विवाद हो गया। इसके बाद बोर्ड के सचिव साजिद रायल अपने साथियों थाने पहुंचे और शिकायत की।
इसके बाद प्रशासन को भी सूचना दी गई। कलेक्टर आशीष सिंह ने मामले की जांच कराई। पता चला कि जमीन का प्रकरण कोर्ट में लंबित हैै। कब्जा करने वाला पक्ष इसे अपनी जमीन बता रहा है तो बोर्ड इसे अपनी जमीन बता रहा है।
23 अगस्त को इसकी सुनवाई कोर्ट में भी है। फिलहाल प्रशासन ने दीवार तोड़कर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया हैै। पांच एकड़ इस जमीन की कीमत 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की है। खजराना गांव में रहने वाले एक परिवार ने इस जमीन का सौदा किया है। यह जमीन पहलेे भी बिक चुकी है। अब अफसर वक्फ बोर्ड की जमीनों की अन्य बिक्री की जांच भी करा रहे हैै। कुछ सौदों की जानकारी भी लगी हैै।
Comments