न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: खंडवा ब्यूरो Updated Sun, 11 Aug 2024 10: 07 PM IST
देश ही नहीं पूरी दुनिया में बसे भारतवासी इस समय देश की आजादी का जश्न अपने-अपने तरीकों से मना रहे हैं। इस महोत्सव को मनाने के लिए देशवासी पहाड़ों, जंगलों से लेकर नदी तालाबों की धाराओं पर भी देश की शान तिरंगे को लहरा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के खंडवा नगर में सामने आया है, जहां तैराकों के एक ग्रुप ने नदी की तेज धारा में, लहरों के बीच तिरंगा झंडा लहराते हुए, पानी पर भी तिरंगा यात्रा निकाल दी।
बता दें कि बीते तीन साल से निकाली जा रही अपनी तरह की इस अनोखी तिरंगा यात्रा को,इस बार भी रविवार को हो रही बारिश के बावजूद बीच नदी की लहरों पर तैर कर निकाला गया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश वासियों से हर घर तिरंगा अभियान को लेकर अपील की हुई है। जिसके बाद आमजन भी इस अभियान को आगे बढ़ाने में जुटे हुए हैं। वहीं तैराक समूह लहरों के राजा ग्रुप के इस तिरंगा अभियान की तारीफ प्रधानमंत्री मोदी भी कर चुके हैं।
तिरंगे की शान के लिए किया जाए कुछ अलग
खंडवा नगर के तैराक ग्रुप ‘लहरों के राजा’ ने पानी पर तिरंगा फहराने का अभियान आजादी के अमृत महोत्सव यानी 75वें स्वतंत्रता दिवस से शुरू किया था। तभी से ये लोग हर साल नदी के पानी पर तैरते हुए तिरंगा यात्रा निकालते हैं। यह यात्रा 15 अगस्त तक यूं ही हर रोज निकाली जाती है। यात्रा में तैराक दल अपने हाथों में तिरंगा लिए तैरते हुए एक स्थान से दूसरे स्थान पर यात्रा निकालते हैं। तैराक दल के कुछ सदस्य गहरी नदी के बीचो बीच गहराई में उतरकर तिरंगा फहराते हैं। लहरों के राजा नाम के इस तैराक ग्रुप से जुड़े सदस्य संजय शर्मा ने बताया कि देश में हर घर तिरंगा अभियान चल रहा है। ऐसे में हम सभी सदस्यों के मन में विचार आया कि क्यों न तिरंगे की आन बान शान के लिए कुछ अलग किया जाए। इसलिए हमनें बीच नदी में तिरंगा फहराने का काम किया है। हम पिछले तीन सालों से इस तरह की तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं। शर्मा ने बताया कि हम लहरों के राजा परिवार के सदस्य नियमित यहां तैराकी करने आते हैं।
हर साल हो रहा लोगों का इजाफा
लहरों के राजा ग्रुप के सदस्य युसूफ राजा ने बताया कि हमें यह विचार तीन-चार साल पहले आया था। तभी से हर 15 अगस्त को हम लोगों को मोटिवेट करने के लिए यह यात्रा निकालते हैं। लोग जब इस यात्रा को देखते हैं तो उनके अंदर भी देशभक्ति का जोश जागृत होता है। बारिश के बीच निकली इस यात्रा को लेकर युसूफ राजा कहते हैं कि हम लोग एक्साइटेड रहते हैं हर बार यात्रा के लिए। खासकर बारिश में इस तरह यात्रा में और आनंद आता है। हमारी इस यात्रा में हर साल लोगों के इजाफा हो रहा है।
हर समाज के लोग होते हैं शामिल
लहरों के राजा परिवार के एक अन्य सदस्य राजकुमार सिसोदिया ने बताया कि हम हर वर्ष इस यात्रा को निकाल रहे हैं। इस यात्रा में सभी धर्म के लोग शामिल होते हैं, ताकि एक देश एक राष्ट्र की भावना सभी में जागृत हों। तिरंगे के सम्मान में इस यात्रा को हर धर्म समाज के लोग मिलकर निकालते हैं। हर देश का एक सम्मान होता है। हमारे देश के सम्मान का प्रतीक तिरंगा है। जिसे लोग पहाड़ों से लेकर नदियों तक फहराते हैं। इसी तरह हम भी पानी में तैरते हुए तिरंगा यात्रा निकालते हैं।
पीएम मोदी भी दे चुके हैं शुभकामना
बता दें कि तीन वर्ष पहले यानी आजादी के अम्रत महोत्सव पर जब खंडवा के तैराक दल लहरों के राजा ने इस तरह पानी पर तैरते हुए तिरंगा यात्रा की शुरुआत की थी। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इनकी इस तिरंगा यात्रा से खुश हुए थे, और उस समय उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इन्हें शुभकामनाएं भी दी थी।
तैरते हुए निकाली अनोखी तिरंगा यात्रा
Recommended
VIDEO : ब्रांडेड कंपनी के शोरूम का शटर उखाड़कर घुसे चोर, तीन करोड़ की घड़ियां चोरी VIDEO : बारिश में भी नहीं रुके श्रद्धालुओं के कदम, भारी संख्या में श्री नयना देवी पहुंच रहे श्रद्धालु VIDEO : ऊना में बारिश से तबाही, पानी औद्योगिक क्षेत्र में घुसा, दो बच्चे बहे, एक का शव बरामद VIDEO : होशियारपुर में पानी के तेज बहाव में गाड़ी समेत बह गए 10 लोग, छह के शव बरामद VIDEO : राम नाटक क्लब हटली के कला मंच की एक दिवसीय बैठक आयोजित VIDEO : झज्जर में स्कूटी से पांच लाख की नगदी चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार VIDEO : हल्द्वानी में गोमूत्र टैंक की सफाई के दाैरान दंपती की दर्दनाक माैत, परिवार में कोहराम, लगाए आरोप VIDEO : पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, कर्ज से बचने के लिए एजेंट ने रची थी लूट की साजिश VIDEO : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से पूर्व शेषावतार दाऊजी महाराज का प्राकट्योत्सव, मंदिर में गूंज उठे घंटे-घड़ियाल VIDEO : अखिलेश यादव के गढ़ में पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, जीत के लिए बनाएंगे रणनीति VIDEO : आगरा में दीयों की झिलमिल रोशनी से जगमगा उठा कैलाश घाट…’मां तुझे प्रणाम’ का हुआ आगाज VIDEO : गंदे पानी में दंडवती परिक्रमा कर रहे श्रद्धालु VIDEO : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध, शाहजहांपुर में हिंदू जागरण मंच ने निकाला जुलूस VIDEO : गंगनहर में गिरे बरेली के दो कांवड़िये, दो दिन बाद मिली बाइक, शिवभक्तों का सुराग नहीं VIDEO : गोवर्धन में परिक्रमा मार्ग में नाले हुए ओवरफ्लो, गंदे पानी के बीच परिक्रमा कर रहे श्रद्धालु VIDEO : झज्जर पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी Chhindwara News: नशे में धुत आरक्षक की ग्रामीणों ने पीटा, एसपी ने दिए जांच के आदेश VIDEO : मूसलाधार बारिश से श्रीनगर में उफान पर अलकनंदा, शारदा नाथ घाट पूरी तरह जलमग्न VIDEO : सिरसा के रानियां में डेरे की जमीन को लेकर हुआ विवाद, चली गोलियां VIDEO : कांगड़ा के थुरल में दुकानों और मकानों में घुसा बारिश का पानी VIDEO : रुड़की में घर के बाहर से महिला के गले से झपटी चेन, यहां देखें पूरी वारदात VIDEO : महेंद्रगढ़ में चल रहे धरने पर दूसरे दिन महिलाओं ने थामी कमान VIDEO : यमुनानगर में जोरदार बारिश, ट्विन सिटी हुई पानी-पानी VIDEO : पावर ट्रांसमिशन में फंदे से लटका मिला सिक्योरिटी गार्ड का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा VIDEO : आगरा स्मार्ट सिटी की ये कड़वी सच्चाई, वीडियो देख रह जाएंगे हैरान VIDEO : कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी के दो वैगन डिरेल, इंजन भी बेपटरी VIDEO : आठ घंटों बाद एक तरफा बहाल हुआ चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे VIDEO : मॉल की पार्किंग में कार ने डेढ़ साल की बच्ची को रौंदा, हादसे का वीडियो देख दहल जाएगा दिल VIDEO : कुरुक्षेत्र में सांसद नवीन जिंदल ने किया तिरंगा यात्रा का शुभारंभ VIDEO : ओलंपियन ललित का रास्ते भर होगा अभिनंदन, लोगों में दिख रहा उत्साह
Comments