भगवान श्री महाकालेश्वर बैलगाड़ी पर नंदी पर विराजमान होकर श्री उमा-महेश स्वरूप में अपने भक्तों को दर्शन देंगे। पालकी में भगवान श्री महाकालेश्वर श्री चन्द्रमौलेश्वर स्वरूप में विराजित रहेंगे और हाथी पर श्री मनमहेश, गरूड़ रथ पर श्री शिव तांडव प्रतिमा, नंदी रथ पर श्री उमा महेश के मुखारविंद विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। विस्तार Follow Us
श्री महाकालेश्वर भगवान की श्रावण-भादों माह में निकलने वाली सवारी के क्रम में श्रावण के चतुर्थ सोमवार 12 अगस्त को शाम 4 बजे सवारी नगर भ्रमण पर निकलेगी।
भगवान श्री महाकालेश्वर बैलगाड़ी पर नंदी पर विराजमान होकर श्री उमा-महेश स्वरूप में अपने भक्तों को दर्शन देंगे। पालकी में भगवान श्री महाकालेश्वर श्री चन्द्रमौलेश्वर स्वरूप में विराजित रहेंगे और हाथी पर श्री मनमहेश, गरूड़ रथ पर श्री शिव तांडव प्रतिमा, नंदी रथ पर श्री उमा महेश के मुखारविंद विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। भगवान महाकालेश्वर की सोमवार 12 अगस्त 2024 को सवारी निकलने के पूर्व श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में विधिवत भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर का पूजन-अर्चन होने के पश्चात अपनी प्रजा के हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलेंगे। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा पालकी में विराजित भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर को सलामी देंगे। उसके पश्चात परंपरागत मार्ग से होते हुए सवारी क्षिप्रातट रामघाट पहुंचेगी। जहां पर भगवान महाकाल का क्षिप्रा के जल से अभिषेक एवं पूजा-अर्चन की जाएगी। पूजन-अर्चन के बाद सवारी निर्धारित मार्गों से होते हुए पुनः श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी।
मुंबई के भक्त द्वारा रजत मुकुट दान दिया
श्री महाकालेश्वर मंदिर में मुम्बई के सायन से पधारे अनंत प्रदीप जोशी द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी आकाश शर्मा की प्रेरणा से श्री महाकालेश्वर भगवान को 1 नग रजत मुकुट अर्पित किया गया। इसका कुल वजन 2046.500 ग्राम है। इसे श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल द्वारा प्राप्त कर विधिवत रसीद प्रदान की गई व दानदाता का सम्मान किया गया। यह जानकारी श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के कोठारी मनीष पांचाल द्वारा दी गई।
उमा महेश स्वरूप….बाबा महाकाल के भक्त ने दिया दान
Comments