करंट से तीन की मौत। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
उज्जैन जिले के खाचरौद तहसील के ग्राम रामातलाई में किसान के खेत पर कबूतर पकड़ने गए तीन युवक करंट की चपेट मेंं आ गए। हादसे में तीनो की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी उस समय लगी जब किसान खेत पर पहुंचा और उसे तीन लोगों के शव खेत में पड़े हुए मिले। उसने तत्काल इस बात की जानकारी थाना पुलिस को दी। जिस पर खाचरौद थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया मय दल-बल के मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। इसके बाद मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंचे जिन्होंंने मृतकों की पहचान की।
जानकारी के मुताबिक तीनों मृतक ग्राम नायन थाना क्षेत्र नामली के बताए जा रहे हैं, जो किसान जगदीश के खेत पर कबूतर पकड़ने गए थे। इसी दौरान करंट की चपेट में आए और मौके पर तीनो की मौत हो गई। दो युवक और एक युवक अलग-अलग दिशा में मृत अवस्था मे पाए गए। बताया जाता है कि एक मृतक के सिर में चोट के निशान भी देखने को मिले हैंं। इसी प्रकार घटना स्थल से एक बोरे में लगभग 30 मृत कबूतर भी पुलिस को मिले हैं। पुलिस ने तीनों युवकों के शवोंं को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया है। जिनके नाम श्रवण पिता मोहनलाल, प्रहलाद पिता शंकरलाल और वकील पिता जीवराज बंजारा बताए गए हैं। खाचरौद पुलिस इस मामले मे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी जांच में जुट गई हैं । पुलिस जांच के बाद ही घटना के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। वैसे घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के विधायक डॉ तेजबहादुर सिंह चौहान ने घटनास्थल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और अधिकारियों को उचित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।
मौके पर बोरी में भरे कबूतर भी मिले हैं।
घटना की जानकारी लेने जनप्रतिनिधि भी पहुंचे।
Comments