न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगर Published by: उदित दीक्षित Updated Sat, 10 Aug 2024 01: 45 PM IST
मध्य प्रदेश की आगर जिला पुलिस ने 1 करोड़ 94 लाख रुपये का गांजा जब्त किया है। आरोपी तस्कर ट्रक में छिपाकर 2 क्विंटल 90 किलो गांजा ले जा रहे थे। पुलिस को इसकी जानकारी लगी तो उसने मौक पर पहुंचकर ट्रक जांच की, लेकिन वह खाली मिला, जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। लेकिन, पुलिस ने गहनता से ट्रक की जांच की और सख्ती से पूछताछ की तो तस्करी का एक हैरान कर देने वाला तरीका सामने आ गया। चालक ने जैसे ही एक रिमोट का बटन दबाया तो ट्रक का पिछला हिस्सा दो हिस्सों में बंटकर अलग हो गया। जिसके बाद 2 क्विंटल 90 किलो जब्त किया गया।
Trending Videos
एडिशनल एसपी निशा रेड्डी ने बताया कि कोतवाली थाना प्रभारी अनिल मालवीय की टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि अंतरराज्यीय तस्कर आंध्रप्रदेश से तस्करी कर बड़ी मात्रा में गांजा लेकर ट्रक से आ रहे हैं। सूचना पर बडौद रोड़ चौराहे पर नाकाबंदी कर उक्त नंबर वाले ट्रक को रोका गया। ट्रक की तलाशी लेने पर वह पूरी तरह से खाली थी। ऐसे में पुलिस की टीम भी अचरज में पड़ गई। लेकिन, पुलिस सके पास पुख्ता जानकारी थी कि इसी ट्रक से गांजा ले जाया जा रहा है। ऐसे में पुलिस ने ट्रक के एक-एक हिस्से की बारीकी से जांच की। साथ ही ट्रक चालक से भी सख्ती से पूछताछ की गई। इस दौरान ट्रक में एक खूफिया ठिकाना होने की जानकारी सामने आई।
2 क्विंटल 90 किलो जब्त
आरोपी चालक ने एक रिमोट का बटन दबाया तो ट्रक का पिछला हिस्सा ऊपर उठना शुरू हो गया। जिसके बाद उसके नीचे रखा गांजा नजर आया। पुलिस ने गांजे को जब्त कर उसका वजन कराया तो वह 2 क्विंटल 90 किलो निकला। जिसकी बाजार में कीमत 1 करोड़ 96 लाख है। इसके बाद पुलिस टीम ने गांजा और ट्रक को जब्त कर आरोपी चालक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
गांजा राजस्थान ले जा रहे थे आरोपी
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे आंध्रप्रदेश से गांजा लेकर आए थे और राजस्थान लेकर जा रहे थे। पुलिस से बचने के लिए उन्होंने ट्रक को इस तरह से बनवाया था, ताकि उसमें गांजा छिपाया जा सके।
Comments