दान की गिनती करते कर्मचारी। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की दानपेटियां खुलने के बाद रुपये गिनती की गई। मंगलवार से शुरू हुई गिनती शुक्रवार तक जारी रही। इस काम में 20 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। विदेशी मुद्रा के अलावा सोने के कुछ आभूषण भी दानपेटियों में से निकले।
मंदिर में कुल 46 स्थानों पर दानपेटियां रखी गई थी। उन्हें पहले एक बडे हाॅल में लाया गया। इसके बाद ताले खुलवाकर पहले नोटो की गड्डी जमाई गई। इसके बाद नोटों की गिनती शुरू हुई। फिलहाल 38 दान पेटियों में सवा करोड़ रुपये की राशि निकली है।
इंदौर में सबसे ज्यादा श्रद्धालु खजराना गणेश मंदिर में जाते है। यह दिन यहां आठ से दस हजार भक्त आते हैै। इनमें पर्यटकों की संख्या भी काफी रहती है। त्योहार व बुधवार वाले दिन भक्तों की संख्या दोगुनी हो जाती है। तीन से चार माह में मंदिर प्रबंधन समिति दानपेटियां खोलती है और प्राप्त दान को समिति के खाते में जमा किया जाता है।
बप्पा से प्रार्थना की पर्चियां भी निकली
दान पेटियों में दान के साथ भक्तों द्वारा अपनी प्रार्थना भी पर्चियों मेें लिखकर दान के साथ पेटियों में डाली गई। किसी भाई ने अपनी बहन की शादी की प्रार्थना की तो किसी छात्र ने प्रतियोगी परीक्षा मेें सफल होने पर लड्डू चढ़ाने की बात लिखी।
इस तरह की सैकड़ों पर्चियां पेटियों में से निकली। नोटों की गिनती सीसीटीवी कैमरे की मौजूदगी में गई। शनिवार को गिनती समाप्त होने के बाद दान राशि को बैंक मेें जमा किया जाएगा। समिति प्राप्त दान से मंदिर की गतिविधियां संचालित करती हैै।
Comments