ISIS आंतकी रिजवान को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. | August 9, 2024 10: 53 AM ISIS wanted terrorist Rizwan ISIS का वॉन्टेड आतंकी रिजवान को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा अरेस्ट किए गए इस आतंकी पर 3 लाख रुपये का इनाम था. रिजवान NIA की वॉन्टेड लिस्ट में शामिल था. आतंकी रिजवान दिल्ली के दरियागंज इलाके का निवासी है.  NIA ने घोषित किया था वॉन्टेड आतंकी रिजवान पुणे ISIS मॉड्यूल का सबसे खतरनाक और फेमस आतंकी है. पुणे मॉड्यूल के कई आतंकियों को पुणे पुलिस और NIA गिरफ्तार कर चुकी है. लेकिन आतंकी रिजवान जांच और सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर लंबे समय से फरार चल रहा था. पुणे मॉड्यूल के आतंकियों ने राजधानी दिल्ली और मुंबई के कई VVIP इलाकों की रेकी की थी. NIA ने आतंकी रिजवान को वॉन्टेड आतंकी घोषित किया था.फिलहाल रिजवान से स्पेशल सेल की टीम पूछताछ कर रही है.पुलिस के शुरुआती जांच में पता चला है कि रिजवान ने दिल्ली में भी कई जगह IED बनाकर उसकी टेस्टिंग की थी.    ISIS module terrorist identified as Rizwan Ali has been arrested. NIA had declared a bounty of Rs 3 lakh on him. Rizwan is a resident of Daryaganj, Delhi: Special Cell, Delhi Police pic.twitter.com/YkFpHRLK5S — ANI (@ANI) August 9, 2024

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ISIS आंतकी रिजवान को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है.

| August 9, 2024 10: 53 AM

ISIS wanted terrorist Rizwan ISIS का वॉन्टेड आतंकी रिजवान को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा अरेस्ट किए गए इस आतंकी पर 3 लाख रुपये का इनाम था. रिजवान NIA की वॉन्टेड लिस्ट में शामिल था. आतंकी रिजवान दिल्ली के दरियागंज इलाके का निवासी है. 

NIA ने घोषित किया था वॉन्टेड आतंकी रिजवान पुणे ISIS मॉड्यूल का सबसे खतरनाक और फेमस आतंकी है. पुणे मॉड्यूल के कई आतंकियों को पुणे पुलिस और NIA गिरफ्तार कर चुकी है. लेकिन आतंकी रिजवान जांच और सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर लंबे समय से फरार चल रहा था. पुणे मॉड्यूल के आतंकियों ने राजधानी दिल्ली और मुंबई के कई VVIP इलाकों की रेकी की थी. NIA ने आतंकी रिजवान को वॉन्टेड आतंकी घोषित किया था.फिलहाल रिजवान से स्पेशल सेल की टीम पूछताछ कर रही है.पुलिस के शुरुआती जांच में पता चला है कि रिजवान ने दिल्ली में भी कई जगह IED बनाकर उसकी टेस्टिंग की थी.   

ISIS module terrorist identified as Rizwan Ali has been arrested. NIA had declared a bounty of Rs 3 lakh on him. Rizwan is a resident of Daryaganj, Delhi: Special Cell, Delhi Police pic.twitter.com/YkFpHRLK5S

— ANI (@ANI) August 9, 2024