Bhopal News: देश की आजादी में हर धर्म, जाति, वर्ग और व्यक्ति ने अपनी भूमिका अदा की है। इस कड़ी में मौजूदा उलेमाओं ने भी आजादी की जंग में हिस्सा लिया और कुर्बानियां दी हैं। आज की पीढ़ी और आने वाली जनरेशन को इन किस्सों की जानकारी हो, इस मंशा के साथ राजधानी भोपाल में हर साल कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
विधायक आरिफ मसूद – फोटो : अमर उजाला
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
‘आओ नफरत मिटाएं, जंग-ए-आजादी पखवाड़ा मनाएं’ विषय पर आधारित यह कार्यक्रम श्रृंखला 7 अगस्त से कार्यक्रम प्रारंभ होकर 14 अगस्त तक चलेगा। विधायक आरिफ मसूद ने मंगलवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिसमें 5वीं से 12वीं के छात्र छात्राएं इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे एवं हिन्दुस्तान की आजादी में ‘‘उलामा की कुर्बानी’’ के विषय पर अपने विचार रखेंगे। मसूद ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को समापन अवसर पर नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी वितरण किया जाएगा।
सबकी कुर्बानी शामिल
आरिफ मसूद ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जंग-ए-आजादी में भाग लेने वाले मुस्लिम शहीद उलामा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम तारीख के पन्नों से सोची समझी साजिश के तहत हटाए जा रहे हैं। आने वाली नस्लों में मुसलमानों के लिए नफरत पैदा की जा रही है। इस नफरत को मिटाने के लिए और मुल्क में अमन और भाईचारा बनाए रखने के लिए आने वाली नस्लों को इस पखवाड़े के माध्यम से हमारी कोशिश है कि बच्चों में जंगे आजादी में शहीद हुए लाखों मुस्लिम धर्मगुरूओं ने अपनी जान की कुर्बानी देकर हमें अंग्रेजों से आजादी दिलाई है। उन्होंने कहा कि आजादी के सुनहरे इतिहास को सबके सामने लाया जाए और इस आजादी की लड़ाई में मदरसों के तलबा और उलेमा ए दीन की कुर्बानियां को याद किया जाए।
यहां होंगे कार्यक्रम
7 अगस्त काजी कैम्प,रहीम मार्किट
08 अगस्त रेतघाट, कमलापार्क चौराहा
09 अगस्त शब्बन चौराहा जहांगीराबाद
10 अगस्त लक्ष्मी टॉकीज गेट के पास
11 अगस्त मस्जिद गौरियान बरखेड़ी
12 अगस्त छावनी पोस्ट ऑफिस
13 अगस्त बुधवारा चारबत्ती चौराहा
14 अगस्त जिंसी धर्मकांटा पर समापन किया जाएगा और विभिन्न चौराहों पर भाग लेने वाले सभी फर्स्ट, सेकेण्ड और थर्ड आने वाले बच्चों सहित उन सभी भाग लेने वाले बच्चों को जिन्होंने कार्यक्रम में प्रस्तुति दी है, उनको भी पुरस्कृत किया जाएगा।
भोपाल से खान आशु की रिपोर्ट
Comments