शिव मंदिरों पर लगा आस्था का मेला – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
शाजापुर में स्थित प्रसिद्ध मंगलनाथ मंदिर से सोमवार को कांवड़ यात्रा निकाली गई। जो एबी रोड स्थित ग्राम नैनावद पहुंचकर महाकाल महादेव का जलाभिषेक करेगी। इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल है।
वहीं दूसरी ओर ग्राम भालूखेड़ा से भी कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में शामिल महिलाओं ने सिर पर कलश रखे और पुरुष श्रद्धालु भगवा ध्वज थाम कर यात्रा में शामिल है। यह यात्रा ग्राम सिरोलिया पहुंचकर झरनेश्वर महादेव का जलाभिषेक करेगी। कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात और पुलिस टीम भी सक्रिय है, जिससे कि यातायात व्यवस्था सुचारू रहे और यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो।
Comments