SDRF टीम ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण पन्ना जिले के कई गांव बाढ़ के चपेट में आ गए हैं। सिमरिया कस्बे में बाढ़ के दौरान घरों में फंसे लगभग 35 लोगों को एसडीआरएफ टीम के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर सुरक्षित स्थान में पहुंचाया गया। इसी प्रकार ग्राम हड़ा में फंसे लगभग आधा सैकड़ा लोगों एवं बच्चों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।
जलभराव के कारण घरों में फंसे लोगों को एसडीआरएफ टीम के द्वारा रेस्क्यू कर मोटर वोट से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। होमगार्ड डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट एसवी पाण्डेय के निर्देश एवं मार्गदर्शन और प्लाटून कमांडर सतपाल जैन के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम के द्वारा बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है। तहसीलदार, एसडीओपी, थाना प्रभारी स्थिति पर नजर रख रहे हैं।
Comments