न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अर्जुन रिछारिया Updated Sun, 04 Aug 2024 07: 01 PM IST
इंदौर में रविवार को फ्रेंडशिप डे के दिन शहर के मुख्य स्पाट गुलजार रहे। सुबह से हो रही बारिश के बावजूद मित्रों की टोलियां हर नजर आईं। स्कूल, कालेज से लेकर नौकरियों में कार्यरत युवा भी एक दूसरे के साथ मौज मस्ती करते दिखे।
Trending Videos
56 दुकान पर हर्षिता और माही अपने स्कूल की सहेलियों के साथ पहुंची। उन्होंने बताया कि 8वीं क्लास में उनकी मित्रता हुई और वे अभी तक एक दूसरे के साथ हैं। दोनों ने बताया कि बहुत सी बातें हम अपने पैरेंट्स और भाई से भी शेयर नहीं कर पाते। इस समय हमारी सहेलियां ही हमारी सबसे बड़ी ताकत होती हैं। वे हमें सही राह दिखाती हैं और हिम्मत देती हैं। जीवन के हर मोड़ पर दोस्त बहुत जरूरी है।
56 और राजवाड़ा में रही खासा भीड़
इंदौर के 56 दुकान और राजवाड़ा में इस दौरान खासी भीड़ दिखी। शापिंग, खानपान के बीच युवाओं ने क्वालिटी टाइम बिताया। आज सुबह से ही हल्की बारिश होती रही और शाम तक पानी गिरता रहा लेकिन इसके बावजूद भी इन सभी जगहों पर खासी भीड़ देखी गई।
Comments