किसान को बचाने पहुंची एसडीआरएफ। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
मध्य प्रदेश के सीतामऊ थाना क्षेत्र के पारली गांव में एक किसान, किशन सिंह, नाला पार करते समय बीच नाले में फंस गया। तेज बहाव के कारण वह एक चट्टान पर फंस गया। ग्रामीणों के प्रयासों के बावजूद बाहर नहीं निकल सका। सूचना मिलने पर सीतामऊ एसडीओपी निकिता सिंह, थाना टीआईए मोहन मालवीय और एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर किसान का रेस्क्यू किया। किशन सिंह को सकुशल बाहर निकाला गया।
सितमाऊ थाना क्षेत्र के पारली गांव में एक किसान किशन सिंह पिता चंदर सिंह सौंधिया राजपूत निवासी पारली खेत्से अपने घर जाते समय नाला पार कर ही रहा था की नाले में अचानक से तेज बहाव आ गया। किसान बीच नाले में एक चट्टान के ऊपर फंस गया।
ग्रामीणों ने नाले के बीच फंसे किसान किशन सिंह को निकालने के कोशिश की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। बाद में सीतामऊ थाने पर सूचना दी गई। सूचना के बाद सीतामऊ एसडीओपी निकिता सिंह, सीतामऊ थाना टीआईए मोहन मालवीय एसडीआरफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यहां एसडीआरफ की टीम ने किसन सिंह का रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला लिया। ग्रामीणों की मानें तो पीड़ित करीब डेढ़ घंटे तक नाले के बीच फंसा रहा।
गौरतलब है की मौसम विभाग ने जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं बाढ़ के खतरे का भी अनुमान लगाया है। आज सुबह से कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से ग्रमीण क्षेत्रों में नदी नाले उफान पर आ गए हैं।
Comments