दीवार के नीचे दबकर एक की मौत – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
कहते हैं की मौत का एक निश्चित समय होता है। एक ऐसा ही मामला टीकमगढ़ जिले के भगवंतपुरा गांव में सामने आया है। शनिवार की दोपहर लहर बुजुर्ग गांव का रहने वाला तुलसीदास पलेरा नगर से लौटकर अपने गांव वापस जा रहा था।
लेकिन दोपहर तीन बजे के आसपास अचानक पानी बरसने लगा। उससे बचने के लिए वह एक दीवार के किनारे अपनी बाइक लेकर खड़ा हो गया। लेकिन उसे पता नहीं था कि यह दीवार उसकी जिंदगी ले लेगी। बारिश के बीच दीवार अचानक ढह गई और उसमें तुलसीदास की दबकर मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से मलबे में दबे व्यक्ति को बाहर निकाला गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और बाइक को पुलिस थाना पलेरा भेजा गया है।
Comments