न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: दिनेश शर्मा Updated Fri, 02 Aug 2024 07: 19 PM IST
करीब चार दशक पुरानी संस्था ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी देशभर में अपनी कार्यकारिणी और गतिविधियां रखती है। रमजान, ईद, मुहर्रम से लेकर ईद मिलादुन्नबी, शब ए बारात और छोटे बड़े त्यौहारों की जानकारी देने से लेकर इनके लिए जरूरी इंतजाम तक की जिम्मेदारी यह कमेटी संभालती है। हाफिज सैयद अहमद – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. औसाफ शाहमीरी खुर्रम के इंतकाल के बाद खाली हुई इस जगह को नया ओहदेदार मिल गया है। सर्वसहमति के आधार पर इस पद के लिए डॉ. खुर्रम के बेटे हाफिज सैयद अहमद को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कमेटी के ओहदेदारों और समुदाय के लोगों ने मिलकर लिए फैसले के बाद हाफिज अहमद के नाम का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि डॉ. खुर्रम के इंतकाल के बाद कई नाम चर्चाओं में थे, लेकिन अंतिम फैसला परिवार में ही जिम्मेदारी रखे जाने पर सहमति बनी।
करीब चार दशक पुरानी संस्था ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी देशभर में अपनी कार्यकारिणी और गतिविधियां रखती है। रमजान, ईद, मुहर्रम से लेकर ईद मिलादुन्नबी, शब ए बारात और छोटे बड़े त्यौहारों की जानकारी देने से लेकर इनके लिए जरूरी इंतजाम तक की जिम्मेदारी यह कमेटी सम्हालती है। कमेटी के दिवंगत अध्यक्ष डॉ. खुर्रम इसके लिए खास प्रयास करते रहे हैं। त्योहारों के अलावा सामाजिक सरोकार के कामों में भी उनका गहरा लगाव रहा। शासन, प्रशासन से लेकर राजनीतिक दलों में भी डॉ. खुर्रम की बात को तवज्जो देती रही है। इस मौके पर ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के अध्यक्ष काजी सैयद अनस अली नदवी, अंसार उल हसन सिद्दीकी, मकबूल मंसूरी आदि भी मौजूद थे।
चलाया था एक बशर, एक शजर अभियान
अपने जीवनकाल के अंतिम दिनों में डॉ औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने वृहद पौधा रोपण का एक प्रोग्राम शुरू किया था। इसे एक बशर, एक शजर (एक व्यक्ति, एक वृक्ष) अभियान नाम दिया गया है। नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष हाफिज सैयद अहमद ने कहा कि डॉ खुर्रम द्वारा संचालित की जाने वाली गतिविधियां पूर्ववत जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर में एक पेड़ मां के नाम, अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी को मजबूत बनाने में जहां सारा देश शामिल है, उसमें मुस्लिम समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करने के प्रयास भी किए जाएंगे। हाफिज अहमद ने कहा कि पौधा रोपण को लेकर देशभर की जिला और छोटी कमेटियों को टॉरगेट देकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम किया जाएगा।
(भोपाल से खान आशु की रिपोर्ट)
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments