आरएसएस की बैठक सुदर्शन भवन में। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अगले साल 100 वर्ष पूरे करने जा रहा है। इस मौके पर संघ की तरफ से बड़ा आयोजन या उत्सव नहीं मनाया जाएगा,बल्कि संघ को मजबूत करने के प्रयास किए जाएंगे।
इंदौर में संघ के संपर्क विभाग की बैठक में यह तय हुआ है कि संघ ज्यादा से ज्यादा सामाजिक, धार्मिक आयोजनों में सहभागिता बढ़ाए और समाज को जागरुक करने का काम करें।
बैैठक में यह भी कहा गया कि जो लोग संघ से ज्यादा वाकिफ नहीं है, लेकिन संघ के प्रति गलत धारणा रखते हैै। संघ कार्य और विचारधारा से अवगत कराकर उन लोगों की धारणा दूर कैसे की जा सकती है। इस पर ध्यान देने की जरुरत है। बैैठक में सरकार्यवाह दतात्रय होसबोले ने भी भाग लिया।
उन्होंने भी एक सत्र में पदाधिकारियों को संबोधित किया और देश की सामाजिक, धार्मिक, आध्यात्मिक शक्तियों को मजबूत करने पर बल दिया। सोशल इंजीनियरिंग के जरिए समाज केे हर तबके तक संघ की पैठ बनाने की बात भी कही गई।
इस बैठक में देशभर से 180 से ज्यादा पदाधिकारी आए हुए है। 3 व 4 अगस्त को संपर्क विभाग की बैठक एमआर-10 के एचआर ग्रीन रिसोर्ट में होगी। अगले साल आरएसएस के 100 वर्ष पूरे होंगे,लेकिन तय हुआ है कि संघ शताब्दी दिवस धूमधाम से नहीं मनाएगा, बल्कि सेवा कार्यों किए जाएंगे।
सोशल मीडिया के जरिए संघ की बात युवा वर्ग तक
आरएसएस सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैै। युवा वर्ग तक संघ अपनी विचारधारा, संघ कार्य की जानकारी देने के लिए सोशल मीडिया का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करेगा।
जनवरी मेें हुए अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के समय संपर्क विभाग ने देशभर में हिन्दू समाज को जागृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। समाज को जोड़े रखने और विचारधारा को आमजनों तक फैलाने के लिए संघ से जुड़े संगठनों की गतिविधियां बढ़ाने पर भी बैैठक में जोर दिया गया।
Comments