shahdol-news:-ऑटो-से-गिरे-पर्स-में-थे-जेवर,-पुलिस-ने-पर्स-में-रखे-मोबाइल-के-शुरू-होने-का-डेढ़-साल-किया-इंतजार!
शहडोल में डेढ़ साल पहले गिरे पर्स को साइबर शाखा की मदद से पुलिस ने बरामद कर लिया है। मामला ब्यौहारी थाना क्षेत्र का है, जहां डेढ़ साल पहले सोने-चांदी के जेवरात से भरा एक पर्स चलते ऑटो से गिर गया था।  शहडोल में डेढ़ साल बाद खोया पर्स पाकर खुश हुई महिला। - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में डेढ़ साल पहले गुम हुआ सोने-चांदी के जेवरात से भरा पर्स पुलिस की तत्परता से बरामद कर लिया गया है। गुरुवार को फरियादिया सकीला बानो पति अफजल खान को पहचान के बाद पर्स सौंप दिया गया। सकीला बानो ने पुलिस की सराहना करते हुए खुशी-खुशी अपने घर वापसी की। ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडेय ने बताया कि 26 दिसंबर 2022 को सकीला बानो ने ब्यौहारी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि चुंगी नाका, ब्यौहारी से अपने मायके ग्राम खैरा जाते समय उनका पर्स ऑटो में गिर गया था। पर्स में सोने की मनचली, बेंदी, कान का झुमका, मंगलसूत्र, वीवो कंपनी का मोबाइल, और 3 हजार रुपये नगदी समेत करीब ढाई लाख रुपये का सामान था। पुलिस ने सूचना मिलते ही पर्स की तलाश शुरू कर दी और साइबर सेल शहडोल की मदद से मोबाइल की लोकेशन ट्रैक करने की कोशिश की। करीब डेढ़ साल बाद, साइबर सेल को मोबाइल की लोकेशन ग्राम खैरा, थाना पपौंध में मिली। लोकेशन के आधार पर पुलिस ने पुष्पा यादव पत्नी रामभजन यादव को पाया, जो उक्त मोबाइल का उपयोग कर रही थीं। पूछताछ में पुष्पा यादव ने बताया कि उन्हें यह पर्स करीब डेढ़ साल पहले ग्राम जमोडी के आम रास्ते में मिला था। पर्स में सोने की मनचली, बेंदी, झुमका, मंगलसूत्र, वीवो कंपनी का मोबाइल, और तीन हजार रुपये नगदी थे। पुलिस ने गुरुवार को सकीला बानो को थाने बुलाकर पर्स और उसके सामान की पहचान करवाई। सकीला बानो ने अपने गुम हुए सामान की पहचान की और उन्हें पर्स सौंप दिया गया। सकीला बानो ने पुलिस को धन्यवाद दिया और संतोष व्यक्त किया। इस सफलता के लिए पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यौहारी अरुण कुमार पांडेय, निरीक्षक विजेंद्र मिश्रा, कपिल कांत तिवारी, प्रधान आरक्षक नरेंद्र उपाध्याय, ललिता पटेल, आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह, संजय द्विवेदी, अमृत यादव, गंगासागर गुप्ता, और साइबर सेल शहडोल के सत्यप्रकाश मिश्रा की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शहडोल में डेढ़ साल पहले गिरे पर्स को साइबर शाखा की मदद से पुलिस ने बरामद कर लिया है। मामला ब्यौहारी थाना क्षेत्र का है, जहां डेढ़ साल पहले सोने-चांदी के जेवरात से भरा एक पर्स चलते ऑटो से गिर गया था।  शहडोल में डेढ़ साल बाद खोया पर्स पाकर खुश हुई महिला। – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में डेढ़ साल पहले गुम हुआ सोने-चांदी के जेवरात से भरा पर्स पुलिस की तत्परता से बरामद कर लिया गया है। गुरुवार को फरियादिया सकीला बानो पति अफजल खान को पहचान के बाद पर्स सौंप दिया गया। सकीला बानो ने पुलिस की सराहना करते हुए खुशी-खुशी अपने घर वापसी की।

ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण पांडेय ने बताया कि 26 दिसंबर 2022 को सकीला बानो ने ब्यौहारी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि चुंगी नाका, ब्यौहारी से अपने मायके ग्राम खैरा जाते समय उनका पर्स ऑटो में गिर गया था। पर्स में सोने की मनचली, बेंदी, कान का झुमका, मंगलसूत्र, वीवो कंपनी का मोबाइल, और 3 हजार रुपये नगदी समेत करीब ढाई लाख रुपये का सामान था। पुलिस ने सूचना मिलते ही पर्स की तलाश शुरू कर दी और साइबर सेल शहडोल की मदद से मोबाइल की लोकेशन ट्रैक करने की कोशिश की।

करीब डेढ़ साल बाद, साइबर सेल को मोबाइल की लोकेशन ग्राम खैरा, थाना पपौंध में मिली। लोकेशन के आधार पर पुलिस ने पुष्पा यादव पत्नी रामभजन यादव को पाया, जो उक्त मोबाइल का उपयोग कर रही थीं। पूछताछ में पुष्पा यादव ने बताया कि उन्हें यह पर्स करीब डेढ़ साल पहले ग्राम जमोडी के आम रास्ते में मिला था। पर्स में सोने की मनचली, बेंदी, झुमका, मंगलसूत्र, वीवो कंपनी का मोबाइल, और तीन हजार रुपये नगदी थे।

पुलिस ने गुरुवार को सकीला बानो को थाने बुलाकर पर्स और उसके सामान की पहचान करवाई। सकीला बानो ने अपने गुम हुए सामान की पहचान की और उन्हें पर्स सौंप दिया गया। सकीला बानो ने पुलिस को धन्यवाद दिया और संतोष व्यक्त किया। इस सफलता के लिए पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यौहारी अरुण कुमार पांडेय, निरीक्षक विजेंद्र मिश्रा, कपिल कांत तिवारी, प्रधान आरक्षक नरेंद्र उपाध्याय, ललिता पटेल, आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह, संजय द्विवेदी, अमृत यादव, गंगासागर गुप्ता, और साइबर सेल शहडोल के सत्यप्रकाश मिश्रा की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

Posted in MP