Delhi-NCR Heavy Rainfall: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को मानसून की झमाझम बारिश हुई, जिससे लुटियन दिल्ली, कश्मीरी गेट और राजेंद्र नगर समेत कई इलाके जलमग्न हो गए. जिससे लंबी ट्रैफिक जाम लग गई. जलभराव से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यातायात पुलिसकर्मी वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे थे. जलभराव के कारण श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग पर यातायात की आवाजाही प्रभावित हुई है. लोथियन रोड से वाहनों को दूसरे रास्तों की ओर भेजा जा रहा है. यातायात पुलिस ने बताया कि एनएस मार्ग से आईएसबीटी कश्मीरी गेट की ओर आने वाले यात्री कोडिया पुल, मोरी गेट बुलेवार्ड रोड से सफर कर सकते हैं.
एक घंटे में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश दिल्ली में बुधवार को एक घंटे में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई, जिसके बाद कई इलाकों में जलभराव हो गया और मौसम कार्यालय को ‘रेड अलर्ट’ जारी करना पड़ा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के स्वचालित मौसम स्टेशन (एडब्ल्यूएस) नेटवर्क के अनुसार मध्य दिल्ली में प्रगति मैदान वेधशाला में एक घंटे में 112.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. आईएमडी के अनुसार कम समय में अत्यधिक मात्रा में वर्षा होने, विशेष रूप से एक घंटे में 100 मिलीमीटर वर्षा को बादल फटना माना जाता है.
मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट आईएमडी ने कहा कि अगले दो घंटे के दौरान दिल्ली में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है. इसके अलावा, इस अवधि के दौरान 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने का भी अनुमान है. आईएमडी ने लोगों से घरों में रहने, खिड़कियों व दरवाजों को बंद रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है. आईएमडी के अनुसार, पांच अगस्त तक बरसात जारी रहने की संभावना है.
सब्जी मंडी इलाके सहित तीन जगहों पर मकान गिरे दिल्ली में भारी बारिश का कहर जारी है. इस बीच तीन जगहों पर मकान गिर गए, जिससे कई गाड़ियों को नुकसान की खबर है. कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. सब्जी मंडी इलाके में एक मकान ढह गया. सूचना मिलने पर दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. राजेंद्र नगर, जहां कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत हुई थी, वहां एक बार फिर से जलभराव की स्थिति बन गई है.
Delhi: Severe waterlogging witnessed in Old Rajinder Nagar after incessant rainfall in the national capital.
3 students died due to drowning at an IAS coaching institute in Old Rajinder Nagar on 27th July. pic.twitter.com/aMEq2N2Wb2
— ANI (@ANI) July 31, 2024 भारी बारिश और जलभराव के कारण आईटीओ के पास ट्रैफिक जाम दिल्ली में 10 उड़ानें प्रभावित बुधवार शाम को दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाले कम से कम 10 विमानों को दूसरे स्थानों पर भेज दिया गया है. एक विमानन कंपनी ने ‘एक्स’ पर कहा कि खराब मौसम के कारण उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. विस्तारा कंपनी ने कहा कि दिल्ली में खराब मौसम के कारण पुणे-दिल्ली उड़ान संख्या यूके998 को लखनऊ की ओर भेजा गया है.
लगातार बारिश से एम्स के पास भीषण जलभराव राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बारिश के बाद एम्स के पास, मानसिंह रोड, ओल्ड राजिंदर नगर, मिंटो रोड में भीषण जलभराव देखा गया. इधर भारी बारिश के बावजूद छात्रों का प्रदर्शन जारी है. 27 जुलाई को ओल्ड राजिंदर नगर में एक आईएएस कोचिंग संस्थान में डूबने से 3 छात्रों की मौत से गुस्साये छात्रों ने ओल्ड राजिंदर नगर में भीषण जलभराव के बीच विरोध प्रदर्शन किया.
New delhi: waterlogging at a road near old rajinder nagar area दिल्ली में कहां कितनी बारिश हुई पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित सलवान स्टेशन में आज सुबह 8: 30 बजे से शाम 8: 30 बजे तक 119.0 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर स्थित नोएडा सेक्टर 62 स्थित एनसीएमआरडब्ल्यूएफ स्टेशन में 118.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.
Salwan Station Mayur Vihar in East Delhi observed 119.0 mm rainfall from 8: 30 AM to 8: 30 PM today whereas station NCMRWF, Noida Sector 62 in Gautam Buddha Nagar, UP observed 118.5 mm rainfall: IMD pic.twitter.com/Pw4TvXLHXc
— ANI (@ANI) July 31, 2024 कुदरत का कहर, 164 लोगों की मौत
Comments