CMO को नगर निगम आयुक्त ने किया निलंबित – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
पिछले चार दिनों से टीकमगढ़ नगर पालिका के 26 पार्षदों ने जहां निंदा प्रस्ताव पारित किया था। वहीं सोमवार को कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा था। टीकमगढ़ नगर पालिका की सीएमओ गीता मांझी पिछले डेढ़ वर्ष से चर्चा में है। कभी नगर पालिका अध्यक्ष पप्पू मालिक उनके खिलाफ आवेदन देते थे तो कभी पार्षद उनके खिलाफ आवेदन देते थे। नेता प्रतिपक्ष रानू खरे ने कई बार उनके खिलाफ टीकमगढ़ कलेक्टर से लेकर नगरीय मंत्री तक आवेदन दिए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Trending Videos
आखिरकार कांग्रेस और भाजपा के पार्षद एक हुए और उन्होंने विशेष बैठक बुलाकर के सीएमओ गीता के खिलाफ निंदा प्रस्ताव और धारा 89 के तहत हटाने का प्रस्ताव पारित किया था। इसके बाद भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो सोमवार को नगर पालिका के भाजपा कांग्रेस के पार्षद टीकमगढ़ कलेक्टर से मिले और कलेक्टर को आवेदन देकर के चेतावनी दी थी कि अगर 24 घंटे के अंदर उनका निलंबन नहीं किया गया तो पार्षद नगर पालिका में तालाबंदी और ऑफिस के बाद धरना देंगे। मंगलवार को नगरीय प्रशासन के आयुक्त भारत यादव ने उनको निलंबित कर दिया है
अनियमिताओं का आरोप
नगरी प्रशासन के आयुक्त ने पत्र में कहा है कि सीएमओ ने जाम पोर्टल के नियम वृद्धि तरीके से 18 बार खरीदी की। उनके वित्तीय अनियमिताओं की श्रेणी में आता है। इसके अलावा केंद्र और राज्य शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं में उन्होंने रुचि नहीं ली। प्रधानमंत्री आवास योजना स्वच्छ भारत मिशन भवन भूमियों के नामांतरण जैसी कई योजनाओं में गीता मांझी ने अपने पद के कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया, जिसमें शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ आमजन को प्राप्त नहीं हो रहा है।
Comments