parliament-session-live:-बजट-में-यूपी-की-पूरी-तरह-से-अनदेखी,-लोकसभा-में-अखिलेश-यादव-ने-कहा-–-prabhat-khabar
लाइव अपडेट 1: 42 pm, July 30, 2024 लोकसभा के नतीजों से जनता ने जवाब दे दिया : अखिलेश यादव सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा के नतीजों से जनता ने जवाब दे दिया है. पीएम की जीत का अंतर घटा है. सरकार के चेहरे पर खुशी नहीं है. 1: 38 pm, July 30, 2024 बजट में यूपी की पूरी तरह से अनदेखी, लोकसभा में अखिलेश यादव ने कहा लोकसभा में सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने केवल सपने दिखाए. यूपी को कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं मिला. बजट में यूपी को पूरी तरह से नजर अंदाज किया गया. 1: 32 pm, July 30, 2024 वायनाड में भूस्खलन से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दी जाए, लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केरल के वायनाड में भूस्खलन से जुड़ा विषय मंगलवार को लोकसभा में उठाया. उन्होंने केंद्र सरकार से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आग्रह किया. कांग्रेस सांसद ने ऐसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए कार्य योजना बनाने पर जोर दिया. शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाया गया. 1: 30 pm, July 30, 2024 वायनाड भूस्खलन का मामला राज्यसभा में उठा केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि केरल के पर्वतीय वायनाड जिले में विनाशकारी भूस्खलन को लेकर कहा कि वह राज्य सरकार के साथ समन्वय कर राहत व बचाव अभियान चलाया जा रहा है. इसमें सेना एवं वायु सेना से लेकर सभी सुरक्षा व सहायता एजेंसियों की मदद ली जा रही है. राज्यसभा में केरल में हुई इस आपदा को लेकर सभी दलों की ओर से चिंता प्रकट किए जाने के बाद राज्यसभा के नेता व केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा ने उक्त बातें कही. 12: 18 pm, July 30, 2024 मनरेगा को लेकर पश्चिम बंगाल में कई अनियमितताएं हुईं, लोकसभा में शिवराज सिंह चौहान ने कहा केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को लेकर पश्चिम बंगाल में कई अनियमितताएं हुई हैं. योजना के लिए उपलब्ध राशि को दूसरे मदों में खर्च कर दिया गया जिसके कारण राज्य के लिए पैसे का आवंटन रोका गया. 11: 41 am, July 30, 2024 प्रहलाद जोशी ने कहा- राहुल गांधी कर रहे हैं ड्रामा लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 'चक्रव्यूह' वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होने कहा है कि जिस 'चक्रव्यूह' की वो बात कर रहे हैं, मैं राहुल गांधी को बताना चाहूंगा कि हमारी सरकार ने कांग्रेस के घोटाले, भ्रष्टाचार के लिए ही चक्रव्यूह बनाया था. हम भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस रखते हैं.... लेकिन मैं उनसे एक बात पूछना चाहूंगा, यदि राहुल गांधी और उनकी मां ने रिमोट कंट्रोल के जरिए 10 साल तक सरकार चलाई, तो उन्होंने अध्यादेश फाड़ दिया.. उन्होंने जाति जनगणना क्यों नहीं कराई? अब वे 'ड्रामेबाजी' क्यों कर रहे हैं? मंडल आयोग की सिफारिशों को किसने खारिज किया? watch | On Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi's 'Chakravyuh' remark, Union Minister Pralhad Joshi says, "The 'Chakravyuh' he is talking about, I would like to tell Rahul Gandhi that our Government indeed formed 'Chakravyuh' for Congress' scam, corruption. We have zero… pic.twitter.com/AKTM82ZqFy — ANI (@ANI) July 30, 2024 11: 21 am, July 30, 2024 संसद की कार्यवाही शुरू संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है. इससे पहले दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर घटना को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. 10: 31 am, July 30, 2024 कांग्रेस सांसद ने राज्यसभा में पैंगोंग झील पर पुल के निर्माण को लेकर कार्य स्थगन नोटिस दिया कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत 'भारतीय क्षेत्र और एलएसी के करीब चीनी सैन्य बुनियादी ढांचे के निर्माण' पर विशेष रूप से पैंगोंग झील के उत्तर और दक्षिण तट को जोड़ने वाले पुल के निर्माण के बारे में समाचार रिपोर्टों के संदर्भ में कार्य स्थगन नोटिस दिया है. 8: 53 am, July 30, 2024 केंद्र सरकार 6 नए बिल पेश कर सकती है केंद्र सरकार 6 नए बिल पेश आज सदन में पेश कर सकती है. इसमें 90 साल पुराना एयरक्राफ्ट एक्ट बिल-1934 बदलाने की संभावना है. 8: 53 am, July 30, 2024 बजट पर चर्चा का आज जवाब देंगी निर्मला सीतारमण केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में जम्मू-कश्मीर का बजट पेश करने वालीं हैं. साथ ही वह बजट पर चर्चा का आज जवाब देंगी.

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लाइव अपडेट

1: 42 pm, July 30, 2024

लोकसभा के नतीजों से जनता ने जवाब दे दिया : अखिलेश यादव

सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा के नतीजों से जनता ने जवाब दे दिया है. पीएम की जीत का अंतर घटा है. सरकार के चेहरे पर खुशी नहीं है.

1: 38 pm, July 30, 2024

बजट में यूपी की पूरी तरह से अनदेखी, लोकसभा में अखिलेश यादव ने कहा

लोकसभा में सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने केवल सपने दिखाए. यूपी को कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं मिला. बजट में यूपी को पूरी तरह से नजर अंदाज किया गया.

1: 32 pm, July 30, 2024

वायनाड में भूस्खलन से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दी जाए, लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केरल के वायनाड में भूस्खलन से जुड़ा विषय मंगलवार को लोकसभा में उठाया. उन्होंने केंद्र सरकार से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आग्रह किया. कांग्रेस सांसद ने ऐसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए कार्य योजना बनाने पर जोर दिया. शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाया गया.

1: 30 pm, July 30, 2024

वायनाड भूस्खलन का मामला राज्यसभा में उठा

केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि केरल के पर्वतीय वायनाड जिले में विनाशकारी भूस्खलन को लेकर कहा कि वह राज्य सरकार के साथ समन्वय कर राहत व बचाव अभियान चलाया जा रहा है. इसमें सेना एवं वायु सेना से लेकर सभी सुरक्षा व सहायता एजेंसियों की मदद ली जा रही है. राज्यसभा में केरल में हुई इस आपदा को लेकर सभी दलों की ओर से चिंता प्रकट किए जाने के बाद राज्यसभा के नेता व केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा ने उक्त बातें कही.

12: 18 pm, July 30, 2024

मनरेगा को लेकर पश्चिम बंगाल में कई अनियमितताएं हुईं, लोकसभा में शिवराज सिंह चौहान ने कहा

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को लेकर पश्चिम बंगाल में कई अनियमितताएं हुई हैं. योजना के लिए उपलब्ध राशि को दूसरे मदों में खर्च कर दिया गया जिसके कारण राज्य के लिए पैसे का आवंटन रोका गया.

11: 41 am, July 30, 2024

प्रहलाद जोशी ने कहा- राहुल गांधी कर रहे हैं ड्रामा

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ‘चक्रव्यूह’ वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होने कहा है कि जिस ‘चक्रव्यूह’ की वो बात कर रहे हैं, मैं राहुल गांधी को बताना चाहूंगा कि हमारी सरकार ने कांग्रेस के घोटाले, भ्रष्टाचार के लिए ही चक्रव्यूह बनाया था. हम भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस रखते हैं…. लेकिन मैं उनसे एक बात पूछना चाहूंगा, यदि राहुल गांधी और उनकी मां ने रिमोट कंट्रोल के जरिए 10 साल तक सरकार चलाई, तो उन्होंने अध्यादेश फाड़ दिया.. उन्होंने जाति जनगणना क्यों नहीं कराई? अब वे ‘ड्रामेबाजी’ क्यों कर रहे हैं? मंडल आयोग की सिफारिशों को किसने खारिज किया?

watch | On Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi’s ‘Chakravyuh’ remark, Union Minister Pralhad Joshi says, “The ‘Chakravyuh’ he is talking about, I would like to tell Rahul Gandhi that our Government indeed formed ‘Chakravyuh’ for Congress’ scam, corruption. We have zero… pic.twitter.com/AKTM82ZqFy

— ANI (@ANI) July 30, 2024 11: 21 am, July 30, 2024

संसद की कार्यवाही शुरू

संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है. इससे पहले दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर घटना को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

10: 31 am, July 30, 2024

कांग्रेस सांसद ने राज्यसभा में पैंगोंग झील पर पुल के निर्माण को लेकर कार्य स्थगन नोटिस दिया

कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत ‘भारतीय क्षेत्र और एलएसी के करीब चीनी सैन्य बुनियादी ढांचे के निर्माण’ पर विशेष रूप से पैंगोंग झील के उत्तर और दक्षिण तट को जोड़ने वाले पुल के निर्माण के बारे में समाचार रिपोर्टों के संदर्भ में कार्य स्थगन नोटिस दिया है.

8: 53 am, July 30, 2024

केंद्र सरकार 6 नए बिल पेश कर सकती है

केंद्र सरकार 6 नए बिल पेश आज सदन में पेश कर सकती है. इसमें 90 साल पुराना एयरक्राफ्ट एक्ट बिल-1934 बदलाने की संभावना है.

8: 53 am, July 30, 2024

बजट पर चर्चा का आज जवाब देंगी निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में जम्मू-कश्मीर का बजट पेश करने वालीं हैं. साथ ही वह बजट पर चर्चा का आज जवाब देंगी.