मोहन यादव का परिवार पहुंचा बाबा महाकाल के दरबार – फोटो : अमर उजाला
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की धर्मपत्नी सीमा यादव ने श्रावण माह के दूसरे सोमवार पर आज श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने ओम नमः शिवाय का जाप भी किया। श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी जितेंद्र शर्मा द्वारा बाबा महाकाल का पूजन अर्चन करवाया गया।
Trending Videos
इस दौरान परिवार के और अन्य सदस्य भी शामिल थे। बताया जाता है कि आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की बेटी आकांक्षा यादव का जन्मदिन भी है। इसीलिए आकांक्षा भी परिजनों के साथ भगवान के दर्शन करने पहुंची थी। जहां उन्होंने जन्मदिन पर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया।
11 चांदी के लोटे बाबा महाकाल के भक्त ने दिए दान
महाकालेश्वर मंदिर में नई दिल्ली से पधारे हरीश शर्मा ने पुरोहित नवीनत शर्मा व रूपम शर्मा की प्रेरणा से भगवान श्री महाकालेश्वर को 11 नग लोटे (गंगाली) भेंट किये, जिनका कुल वजन लगभग 4012.000 ग्राम है। इसे श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचन्द जूनवाल एवं दर्शन व्यवस्था प्रभारी राकेश श्रीवास्तव द्वारा प्राप्त पर दानदाता का सम्मान किया। जाकर विधिवत रसीद प्रदान की गई। यह जानकारी मंदिर प्रबंध समिति के कोठार शाखा के कोठारी मनीष पांचाल द्वारा दी गई।
Comments