Monsoon Session of Parliament: संसद के मानसून सत्र के 6वें दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है.
Monsoon Session of Parliament: संसद के मॉनसून सत्र के 6वें दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही कांग्रेस पार्टी ने शनिवार 27 जुलाई को IAS काेचिंग सेंटर हादसे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव रखा है. कांग्रेस सांसद डॉ. अमर सिंह ने छात्रों की मौत की जवाबदेही तय करने की की मांग की है. इसा की साथ बीजेपी की सांसद बांसुरी स्वराज दिल्ली कोचिंग हादसे के अलावा आज दोनों सदनों लोकसभा और राज्य सभा में बजट पर बहस होगी। इसके अलावा वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में जम्मू-कश्मीर एप्रोप्रिएन बिल पेश करेंगी।
राज्यसभा में 3 UPSC अभ्यर्थियों की मौत पर चर्चा होगी राज्यसभा में दिल्ली छात्रों का मुद्दा उठा. उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ कहते हैं, “मुझे नियम 267 के तहत नोटिस मिला है. उन्होंने अधिकारियों की लापरवाही के कारण दिल्ली में यूपीएससी उम्मीदवारों की दुखद मौत पर चर्चा की मांग की है. मुझे लगता है कि युवा जनसांख्यिकीय लाभांश देश को आगे बढ़ाना है, मैंने पाया कि कोचिंग वस्तुतः व्यापार बन गया है, जब भी हम अखबार पढ़ते हैं, तो पहले एक या दो पन्ने उनके विज्ञापनों के होते हैं.”
#WATCH | Delhi’s Old Rajinder Nagar incident | Rajya Sabha to have a discussion on the death of 3 UPSC aspirants.
Vice President and Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar says, “I have received notices under Rule 267…They have demanded a discussion on the tragic death of UPSC… pic.twitter.com/MyEezLrlKh
— ANI (@ANI) July 29, 2024
Comments