UP Vidhan Sabha Satra 2024: यूपी विधानसभा सत्र के पहले दिन सपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया. जानें सीएम योगी ने क्या की विपक्ष से अपील
UP Vidhan Sabha Satra 2024: यूपी विधानसभा सत्र की शुरूआत हो चुकी है जो 2 अगस्त तक चलेगी. सत्र के पहले दिन विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक वेल में पोस्टर लेकर पहुंच गए. सपा के विधायक बिजली, बाढ़ और कानून व्यवस्था के मुद्दों को लेकर सदन में आ गए और विरोध प्रदर्शन किया.
सत्र शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज से उत्तर प्रदेश विधानमंडल का सत्र प्रारंभ हो रहा है ये मानसून सत्र है. हम सब जानते हैं कि प्रदेश ने फरवरी में ही अपना बजट पेश कर दिया था. मानसून सत्र में प्रदेश की जरूरत को ध्यान में रखते हुए पहला अनुपूरक मांग इस सदन में प्रस्तुत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष दलों से कहूंगा कि मुद्दों को लेकर सदन में अपनी बात रखें. प्रदेश की जनता से जुड़ी हुई समस्या का हल करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है..सरकार जवाब देगी. सदन की कार्रवाई अच्छे से चल सके इसके लिए मैं सबसे अपील करूंगा कि वे सभी सकारात्मक सहयोग दें.
4 मंत्री मंत्रिमंडल में शामिल : सीएम योगी #WATCH | Lucknow: On the first day of the Uttar Pradesh Assembly session, Samawadi Party (SP) MLAs enter the well and protest over electricity, flood and law and order issues. pic.twitter.com/ntR7Btq3ut
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 29, 2024
Comments