kanwar-yatra:-अप्रिय-घटना-रोकने-के-लिए-मुजफ्फरनगर-में-एटीएस-के-कमांडो-तैनात,-डीएम-ने-किया-पैदल-मार्च-–-prabhat-khabar
Top Stories in Section 2 Kanwar Yatra: मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिषेक सिंह ने पत्रकारों को बताया कि कांवड़ यात्रा को सुचारू और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. एसएसपी ने बताया कि और कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और सुरक्षा के लिए जिले में एक कंपनी अर्धसैनिक बल आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स), छह कंपनी पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र बल) और एटीएस कमांडो को तैनात किया गया है. डीएम ने किया पैदल मार्च मुजफ्फरनगर के डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी, एसएसपी अभिषेक सिंह ने एटीएस कमांडो के साथ उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पैदल मार्च किया. कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से है जारी एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि एटीएस कमांडो को शिव चौक पर तैनात किया गया है, जहां दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे हैं और यहां माता की परिक्रमा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि शिव चौक के आसपास के संवेदनशील स्थानों को एटीएस कमांडो को सौंप दिया गया है. कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से चल रही है. कुपवाड़ा मुठभेड़ में तीन जवान जख्मी, देखें वीडियो

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories in Section 2

Kanwar Yatra: मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिषेक सिंह ने पत्रकारों को बताया कि कांवड़ यात्रा को सुचारू और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. एसएसपी ने बताया कि और कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने और सुरक्षा के लिए जिले में एक कंपनी अर्धसैनिक बल आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स), छह कंपनी पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र बल) और एटीएस कमांडो को तैनात किया गया है.

डीएम ने किया पैदल मार्च मुजफ्फरनगर के डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी, एसएसपी अभिषेक सिंह ने एटीएस कमांडो के साथ उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पैदल मार्च किया.

कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से है जारी एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि एटीएस कमांडो को शिव चौक पर तैनात किया गया है, जहां दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे हैं और यहां माता की परिक्रमा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि शिव चौक के आसपास के संवेदनशील स्थानों को एटीएस कमांडो को सौंप दिया गया है. कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से चल रही है.

कुपवाड़ा मुठभेड़ में तीन जवान जख्मी, देखें वीडियो