दिनभर रिमझिम के बाद शुक्रवार सुबह से अच्छी बरसात को दौर प्रारंभ हो गया था। हालांकि आंकड़ों के नजरिये से अधिक बरसात नहीं हुई है, लेकिन कभी तेज तो, कभी धीमी बरसात से दोपहर तक शहर भीगता रहा। उज्जैन में रिमझिम बारिश का दौर जारी
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
मानसूनी सीजन में पहली बार बरसात की झड़ी से पूरा शहर एकसाथ तरबतर हो रहा है। गुरुवार को हुई दिनभर रिमझिम के बाद शुक्रवार सुबह से अच्छी बरसात को दौर प्रारंभ हो गया था। हालांकि आंकड़ों के नजरिये से अधिक बरसात नहीं हुई है, लेकिन कभी तेज तो, कभी धीमी बरसात से दोपहर तक शहर भीगता रहा।
Trending Videos
मौसम विभाग ने दो दिन तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है। जुलाई के प्रारंभ से ही बारिश की बेरुखी अभी भी बनी हुई है। बीते 10-14 दिनों से मौसम जरूर बारिश जैसा बन रहा था, लेकिन तेज बारिश नहीं हुई है। गुरुवार पूरा दिन शहर में अलग-अलग हिस्सों में रिमझिम बौछार पड़ती रही। शुक्रवार सुबह से शहर में बादल छाए हुए थे और मौसम भी ठंडा रहा। इसके साथ ही बरसात का दौर प्रारंभ हुआ। कभी तेज-कभी धीमी वर्षा का क्रम दोपहर तक चलता रहा। दो दिन ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार हैं।
स्ट्रॉन्ग सिस्टम से अच्छी बारिश के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानियों के मुताबिक, 28 जुलाई तक स्ट्रॉन्ग सिस्टम बनेगा। इसके बाद उज्जैन में अच्छी बारिश के आसार हैं। एक एक्टिव लो प्रेशर एरिया साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में एक्टिव होने उज्जैन सहित आसपास के अन्य इलाकों में बरसात हो रही है। 28 जुलाई से फिर स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी हो सकती है। 29 और 30 जुलाई को तेज बारिश होने का अनुमान है।
वातावरण में घुली ठंडक
बादल, बरसात और ठंडी हवाओं की वजह तापमान कम हो गया है। वातावरण में ठंडक बनी हुई है। दिन का तापमान 1.5 डिसे की गिरावट के 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। गुरुवार- शुक्रवार की रात को तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस था।
जिले की माकड़ोन तहसील में अभी तक सर्वाधिक 386 मिमी वर्षा हुई
पिछले चौबीस घंटे के दौरान 26 जुलाई की प्रात: तक जिले की झारड़ा तहसील में 44 मिमी वर्षा हुई है। अभी तक जिले में इस वर्षा मानसून सत्र के प्रारम्भ से अब तक औसत 294.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले की माकड़ोन तहसील में अभी तक सर्वाधिक वर्षा 386 मिमी हुई है। इस दौरान उज्जैन तहसील में 3, घट्टिया में 5, खाचरौद में 21, नागदा में 4.2, बड़नगर में 11, महिदपुर में 12, तराना में 13, माकड़ोन में 8 मिमी वर्षा हुई है। इस प्रकार पिछले चौबीस घंटे के दौरान जिले में औसत 13.4 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में औसत 490.6 मिमी वर्षा हुई थी। कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक उज्जैन तहसील में 253 मिमी, घट्टिया में 255, खाचरौद में 209, नागदा में 376.7, बड़नगर में 299, महिदपुर में 236, झारड़ा में 316.2, तराना में 319..9 और माकड़ोन तहसील में 386 मिमी वर्षा हो चुकी है। गत वर्ष इसी अवधि में उज्जैन तहसील में 505 मिमी, घट्टिया में 319.4, खाचरौद में 490, नागदा में 657, बड़नगर में 398, महिदपुर में 449, झारड़ा में 557, तराना में 658.1 और माकड़ोन तहसील में 382 मिमी वर्षा हुई थी।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Comments