mp-news-:-abvp-पदाधिकारियों-पर-मारपीट-का-मुकदमा-दर्ज-करवाने-nsui-पहुंची-कलेक्ट्रेट, सदस्यता-अभियान-का-विरोध
भोपाल कलेक्ट्रेट में एनएसयूआई कार्यकर्ता - फोटो : अमर उजाला विस्तार Follow Us Trending Videos अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा द्वारा स्कूली छात्रों का सदस्यता अभियान चलाया जा है, जिसमे निजी स्कुल प्रबंधन के साथ ABVP कार्यकर्ताओं द्वारा की गई मारपीट की खबरें सामने आई हैं। कांग्रेस की छात्र ईकाई NSUI ने शुक्रवार को भोपाल कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर ABVP के सदस्यता अभियान पर रोक लगाने और ABVP के ज़िम्मेदार पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ पर कार्रवाई करने की मांग की है। नाबालिक छात्रों पर जबरदस्ती अवैध पैसा वसुली का आरोप NSUI प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने बताया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्कुलों में जबरदस्ती घुसकर दबाव बनाकर एवं सरकार के अधिकारियों के समर्थन से जिले के स्कुलो में 5 वर्ष से 15 वर्ष  तक के कम उम्र के नाबालिक छात्रों पर जबरदस्ती अवैध पैसा वसुली कर सदस्यता रसीद काट कर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है एवं मारपीट कर डरा धमका कर ABVP का सदस्य बनाया जा रहा है। चौकसे ने कहा की स्कुल प्रबंधन के साथ साथ छात्रों से भी मारपीट कर एवं खुलेआम गुण्डागर्दी कर शिक्षा के मंदिर में घुसकर बच्चों जबरन राजनीतिक दलदल में धकेला जा रहा है जो कि बहुत ही गलत है। अवैध सदस्यता अभियान पर लगे रोक चौकसे ने कहा कि नाबालिको में इस उम्र निश्चल भाव होता है और उनको परिवार के साथ साथ सामाजिक स्तर पर उनको अच्छे संस्कारवान, अच्छे आचरण, उत्तम शिक्षा देने का समय होता न कि उन्हें जबरन अपनी राजनीतिक स्वार्थ पूर्ति के लिए बच्चों पर अपनी मनमानी बात थोपना है। एनएसयूआई इस तरह के अवैध सदस्यता अभियान पर रोक लगाने एवं मारपीट के जिम्मेदारो पर कार्यवाही की मांग जिला प्रशासन से करती है।

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भोपाल कलेक्ट्रेट में एनएसयूआई कार्यकर्ता – फोटो : अमर उजाला

विस्तार Follow Us

Trending Videos

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा द्वारा स्कूली छात्रों का सदस्यता अभियान चलाया जा है, जिसमे निजी स्कुल प्रबंधन के साथ ABVP कार्यकर्ताओं द्वारा की गई मारपीट की खबरें सामने आई हैं। कांग्रेस की छात्र ईकाई NSUI ने शुक्रवार को भोपाल कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर ABVP के सदस्यता अभियान पर रोक लगाने और ABVP के ज़िम्मेदार पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ पर कार्रवाई करने की मांग की है।

नाबालिक छात्रों पर जबरदस्ती अवैध पैसा वसुली का आरोप
NSUI प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने बताया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्कुलों में जबरदस्ती घुसकर दबाव बनाकर एवं सरकार के अधिकारियों के समर्थन से जिले के स्कुलो में 5 वर्ष से 15 वर्ष  तक के कम उम्र के नाबालिक छात्रों पर जबरदस्ती अवैध पैसा वसुली कर सदस्यता रसीद काट कर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है एवं मारपीट कर डरा धमका कर ABVP का सदस्य बनाया जा रहा है। चौकसे ने कहा की स्कुल प्रबंधन के साथ साथ छात्रों से भी मारपीट कर एवं खुलेआम गुण्डागर्दी कर शिक्षा के मंदिर में घुसकर बच्चों जबरन राजनीतिक दलदल में धकेला जा रहा है जो कि बहुत ही गलत है।

अवैध सदस्यता अभियान पर लगे रोक
चौकसे ने कहा कि नाबालिको में इस उम्र निश्चल भाव होता है और उनको परिवार के साथ साथ सामाजिक स्तर पर उनको अच्छे संस्कारवान, अच्छे आचरण, उत्तम शिक्षा देने का समय होता न कि उन्हें जबरन अपनी राजनीतिक स्वार्थ पूर्ति के लिए बच्चों पर अपनी मनमानी बात थोपना है। एनएसयूआई इस तरह के अवैध सदस्यता अभियान पर रोक लगाने एवं मारपीट के जिम्मेदारो पर कार्यवाही की मांग जिला प्रशासन से करती है।

Posted in MP