चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार Follow Us
इन दिनों धार जिले में वीआईपी चोरी चर्चा में है। इसमें डेढ़ लाख रुपए का मसाला चुराने VIP चोर हाईटेक 25 लाख के नए लग्जरी वाहन से पहुंचे। मामला बगड़ी का है। वारदात का CCTV वीडियो भी सामने आया है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार धार जिले के नालछा थाना अंतर्गत ग्राम बगड़ी में मसाला व्यापारी आयुष अग्रवाल के यहां चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसमें स्कॉर्पियो वाहन से आए अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी की दुकान के पास खड़ी मसाला भरी पिकअप वाहन के दरवाजे का ताला तोड़ कर करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत का मसाला चुराकर फरार हो गए। इसकी नालछा थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। वहीं घटना को अंजाम देते हुए संदिग्ध लोग वाहन सहित सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए।
आयुष अग्रवाल ने बताया कि बीते रविवार रात्रि साढ़े 12 से 4 बजे के बीच उनके घर के बाहर मसाला भरी पिकअप खड़ी थी। तभी सफेद स्कॉर्पियो वाहन में सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने पिकअप के गेट का ताला तोड़ा और उसमें रखा करीब डेढ़ लाख रुपए का पैकिंग मसाला चुरा लिया। पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरो में कैद हो गया। इसके बाद व्यापारी द्वारा संदिग्धों का पीछा भी किया गया, पर उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद व्यापारी और स्थानीय लोगों द्वारा संदिग्ध वाहन की सीसीटीवी आधार पर तलाश भी की गई। इसके बाद नालछा थाने पर मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिस पर पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच पड़ताल करते हुए कार्रवाई में जुटी है।
Comments