कीचड़ से होकर जाते कलेक्टर
विस्तार Follow Us
दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर गुरुवार जिले के पथरिया ब्लाक के ग्राम सूखा पहुंचे। जहां एक किलोमीटर तक कीचड़ भरे रास्ते से होकर वे स्कूल पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
Trending Videos
बता दें बच्चों को स्कूल पहुंचने लिए पक्की सड़क न होने से बरसात के मौसम में कीचड़ से सरोबार कच्चे रास्ते से होकर स्कूल पहुंचना होता है। इस शासकीय हाईस्कूल में करीब पांच गांव के बच्चे अपना भविष्य संवारने के लिए पहुंचते हैं और बारिश के मौसम में पुलिया को पार करना पड़ता है। ना तो स्कूल में छात्रों के लिए पीने के पानी की सुविधा है और ना ही खेल ग्राउंड और न ही बाउंड्रीवॉल है।
यह स्कूल गांव के बाहर करीब एक किलोमीटर दूर खेत पर बना हुआ है। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर करीब एक किलोमीटर तक कीचड़ भरे रास्ते से होकर पहुंचे। उनके साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पीछे दौड़ते हुए नजर आए। कलेक्टर ने स्कूल पहुंचकर छात्रों एवं शिक्षक सहित आस पड़ोस के लोगों से उनकी समस्याओं को सुना।
कलेक्टर कोचर ने बताया कि पथरिया जनपद अंतर्गत ग्राम सूखा के हाई स्कूल में दो गंभीर समस्याएं हैं। जिसमें सबसे पहले स्कूल पहुंचने के लिए रास्ता न होने से छात्रों एवं शिक्षकों को बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है। दूसरी समस्या छात्रों की दर्ज संख्या कम हो रही है जिसको लेकर मैंने जनपद सीईओ से बात की है। सड़क का एस्टीमेट बनवाने को बोला है। थोड़ी देर बाद वह यह निरीक्षण करने पहुंचेंगे जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।
Comments