पुलिस कर्मियों का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त
विस्तार Follow Us
खरगोन जिले के भीकनगांव थाना अंतर्गत आने वाली बमनाला पुलिस चौकी के प्रभारी सहित रात्रि गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों का वाहन देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में चौकी प्रभारी संजय पांडे की गंभीर हालत के चलते इलाज के लिए इंदौर ले जाते समय मौत हो गई। उनके दो अन्य सहकर्मी घायल हैं। उनका फिलहाल जिला अस्पताल में इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही जिले के पुलिस अधीक्षक और एडिशनल एसपी भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने चौकी प्रभारी की मौत की पुष्टि की।
Trending Videos
खरगोन जिले में हो रही हल्की बारिश के बीच बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात रात्रि गश्त पर निकले भिकनगांव थाना अंतर्गत आने वाली बमनाला चौकी का एक वाहन चौकी से करीब दो किलोमीटर दूर जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। चौकी के रात्रि गश्त कर रहे मोबाइल वैन में चौकी प्रभारी संजय पांडे के साथ ही दो अन्य सहकर्मी, जिनमें आरक्षक विशाल सोलंकी और चालक हरीश सिंह चौहान भी शामिल थे, गश्त पर निकले थे। इस दौरान आगे चल रहे एक ट्रक से उनका वाहन पीछे से टकरा गया। हादसा इतना भीषण था कि पुलिस वाहन के परखच्चे उड़ गए। इसके बाद तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया। गंभीर चोट के चलते चौकी प्रभारी संजय पांडे को इंदौर के लिए रेफर कर दिया गया। हालांकि, इंदौर ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
इस घटना में घायल हुए कांस्टेबल विशाल सोलंकी और चालक हरीश सिंह चौहान का फिलहाल जिला अस्पताल में इलाज जारी है। देर रात हुए इस हादसे की सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना और एएसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल भी जिला अस्पताल पहुंचे। चौकी प्रभारी की मौत की पुष्टि एएसपी बघेल ने की। चौकी प्रभारी पांडे लंबे समय तक बड़वानी जिले के वरला, सेंधवा शहर और ग्रामीण थाने में भी पदस्थ रह चुके हैं।
वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद घायलों को अस्पताल लाया गया।
चौकी प्रभारी संजय पांडे।
पुलिसकर्मियों के वाहन के परखच्चे उड़ गए।
दुर्घटना के बाद पुलिसकर्मियों का वाहन।
पुलिसकर्मियों का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त।
Comments