न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सागर Published by: दिनेश शर्मा Updated Wed, 24 Jul 2024 10: 47 PM IST
सागर जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार जारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जिले के सभी नदी नाले अपने पूरे उफान पर चल रहे हैं। तीन दिनों से हो रही बारिश से धसान नदी भी पूरे उफान पर है। मंगलवार की रात इसकी बाढ़ के पानी मैं 8 लोग घिर गए, जिन्हें एसडीआरएफ की टीम ने सकुशल बाहर निकाला है।
ग्राम मैहर के पास नेशनल हाईवे 44 से निकली धसान नदी के किनारे के खेतों में बसे दो परिवार के 8 सदस्य मंगलवार रात अपने घर में सकुशल सोए थे। इसी दौरान हुई बारिश से नदी उफान पर आ गई और उसका पानी इनके घरों में भर गया। परिवार के लोगों ने छत पर जाकर देखा तो बाढ़ के पानी ने पूरे घर को घेर लिया था तथा उनका घर आधा डूब चुका था। उन्होंने छत पर बैठ कर अपनी जान बचाई और जैसे तैसे रात निकाली। जब इस घटनाक्रम की सूचना बांदरी थाना प्रभारी सुमेर जगत को मिली तो पुलिस ने एसडीआरएफ टीम को इत्तला दी। एसडीआरएफ की टीम ने वोट की सहायता से रेस्क्यू कर सभी सदस्यों को इनके पालतू मवेशी के साथ सुरक्षित निकाल लिया।
Trending Videos
SDRF ने 100 से अधिक लोगों का किया रेस्क्यू
सागर जिले में पिछले दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से जगह-जगह जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है। नदी नाले उफान पर है। कई गांवों में पानी भर गया। कॉलोनियों से लेकर सरकारी संस्थानों में पानी भरने की खबरें हैं। एसडीआरएफ की टीम ने जिले के विभिन्न इलाकों में फंसे 100 से अधिक लोगों का रेस्क्यू किया। कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर होमगार्ड एवं एसडीआरएफ की टीम द्वारा लगातार रेस्क्यू का कार्य किया जा रहा है।
होमगार्ड कमांडेंट संतोष शर्मा ने बताया कि नरयावली थाना अन्तर्गत ग्राम जेरई में बाढ़ में फंसे दो लोगों को सुरक्षित निकाला गया। टीम के सदस्य- हवलदार सुशील शर्मा, सैनिक प्रयास, मुकुल, करण, शिवम चौबे, नरयावली थाना अन्तर्गत ग्राम बेरखेड़ी गोपाल में खेत में बने घर पर बाढ़ में फंसे दो बुजुर्ग महिला एवं पुरुष को सुरक्षित निकाला गया। टीम सदस्य (सैनिक शिशुपाल एवं साहब सिंह) ने थाना भानगढ़ अंतर्गत ग्राम बिल्थोर में बाढ़ में 25 फंसे लोगों को निकाला। टीम सदस्य सैनिक मनीष तिवारी, अशोक, विक्रम ने जिला सागर थाना भानगढ़ में 20 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है बाकी लोगों को भी निकाला जा रहा है। रेस्क्यू कार्य में 4 दिन के बच्चे का भी रेस्क्यू किया गया है।
कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने अन्य अधिकारियों के साथ आज जिले के विभिन्न अनुविभागों में पहुंचकर जल भराव वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया एवं प्रभावित व्यक्तियों से चर्चा की। कलेक्टर दीपक आर्य द्वारा तत्काल रूप से सर्वे दल का गठन कराया गया एवं निर्देश दिए गए कि सर्वे दल द्वारा शीघ्रता से सर्वे करें, जिससे कि सर्वे रिपोर्ट शासन को भेजी जा सके और मुआवजा राशि का वितरण कराया जा सके। कलेक्टर दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि जल भराव वाले क्षेत्रों में व्यक्तियों को राहत केंप में ठहरायें जहां स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य शिविर लगाकर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करें।
जिले में अब तक 419 मिमी औसत वर्षा दर्ज
सागर जिले में इस वर्षा सीजन में अभी तक 419 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है। जिले में स्थापित वर्षामापी केन्द्रों के रिकॉर्ड के अनुसार एक जून से आज तक बीना केन्द्र पर सर्वाधिक 682.6 मिमी वर्षा दर्ज हुई है। अधीक्षक, भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में स्थापित विभिन्न वर्षामापी केन्द्रों में एक जून से आज तक सागर केन्द्र में 633.3 मिमी, जैसीनगर में 349.4 मिमी, राहतगढ़ में 350 मिमी, बीना में 682.6 मिमी, खुरई में 430.4 मिमी, मालथौन में 412.7 मिमी, बण्डा में 329.5 मिमी, शाहगढ़ में 238 मिमी, गढ़ाकोटा में 369.8 मिमी, रहली में 418.2 मिमी, देवरी में 403.6 मिमी तथा केसली में 416.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
Comments