neet-ug-2024:-सुप्रीम-कोर्ट-के-फैसले-के-बाद-धर्मेंद्र-प्रधान-ने-राहुल-गांधी-पर-बोला-हमला
NEET-UG 2024 परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, कोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले के बाद मैं सत्यमेव जयते कहना चाहूंगा. उन्होंने विपक्ष, खासकर राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विपक्ष की भूमिका स्पष्ट हो गई. लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष ने कल तक जो रवैया अपनाया था, देश की परीक्षा प्रणाली को अमान्य ठहराते हुए उसे बकवास कहा, उससे उनकी मानसिक स्थिति का पता चलता है. इसकी आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने भारत की आलोचना की है. देश के छात्रों को गुमराह करना, भ्रम पैदा करना और उन्हें सामाजिक तनाव के लिए उकसाना उनकी राजनीति का सुनियोजित हिस्सा था. देश में चुनावी नतीजों को नकार कर अराजकता और नागरिक अशांति उनकी रणनीति का हिस्सा बन गई है. छात्रों से माफी मांगे राहुल गांधी: धर्मेंद्र प्रधान शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की. उन्होंने कहा, मैं उनसे और विपक्ष के सभी लोगों से अपील करता हूं कि जो इस तरह की गैरजिम्मेदाराना हरकतों में शामिल थे – उन्हें देश के छात्रों, युवाओं और अभिभावकों से माफी मांगनी चाहिए. आपने देश को नुकसान पहुंचाया है, देश में अराजकता पैदा करने की कोशिश की है, देश में नागरिक अशांति पैदा करने की साजिश रची है. देश तुम्हें माफ नहीं करेगा. राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता अलग-अलग हो सकती है, लेकिन छात्र सबके हैं. कोर्ट का नीट-यूजी 2024 परीक्षा को रद्द करने और दोबारा कराने से इनकार सुप्रीम कोर्ट ने नीट-यूजी 2024 के असफल अभ्यर्थियों को बड़ा झटका देते हुए मंगलवार को उन याचिकाओं को खारिज कर दिया जिनमें विवादों से घिरी इस परीक्षा को रद्द कर दोबारा आयोजित कराने की मांग की गई थी. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि इसकी विश्वसनीयता के व्यवस्थित तरीके से प्रभावित होने और अन्य गड़बड़ियों को दर्शाने वाली कोई सामग्री रिकॉर्ड में नहीं है. इस अंतरिम फैसले से केंद्र सरकार और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को बड़ी राहत मिली है, जो पांच मई को संपन्न परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक सहित बड़े पैमाने पर कथित गड़बड़ी को लेकर सड़कों से लेकर संसद तक कड़ी आलोचना एवं विरोध का सामना कर रही हैं.

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NEET-UG 2024 परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, कोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले के बाद मैं सत्यमेव जयते कहना चाहूंगा. उन्होंने विपक्ष, खासकर राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विपक्ष की भूमिका स्पष्ट हो गई. लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष ने कल तक जो रवैया अपनाया था, देश की परीक्षा प्रणाली को अमान्य ठहराते हुए उसे बकवास कहा, उससे उनकी मानसिक स्थिति का पता चलता है. इसकी आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने भारत की आलोचना की है. देश के छात्रों को गुमराह करना, भ्रम पैदा करना और उन्हें सामाजिक तनाव के लिए उकसाना उनकी राजनीति का सुनियोजित हिस्सा था. देश में चुनावी नतीजों को नकार कर अराजकता और नागरिक अशांति उनकी रणनीति का हिस्सा बन गई है.

छात्रों से माफी मांगे राहुल गांधी: धर्मेंद्र प्रधान शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की. उन्होंने कहा, मैं उनसे और विपक्ष के सभी लोगों से अपील करता हूं कि जो इस तरह की गैरजिम्मेदाराना हरकतों में शामिल थे – उन्हें देश के छात्रों, युवाओं और अभिभावकों से माफी मांगनी चाहिए. आपने देश को नुकसान पहुंचाया है, देश में अराजकता पैदा करने की कोशिश की है, देश में नागरिक अशांति पैदा करने की साजिश रची है. देश तुम्हें माफ नहीं करेगा. राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता अलग-अलग हो सकती है, लेकिन छात्र सबके हैं.

कोर्ट का नीट-यूजी 2024 परीक्षा को रद्द करने और दोबारा कराने से इनकार सुप्रीम कोर्ट ने नीट-यूजी 2024 के असफल अभ्यर्थियों को बड़ा झटका देते हुए मंगलवार को उन याचिकाओं को खारिज कर दिया जिनमें विवादों से घिरी इस परीक्षा को रद्द कर दोबारा आयोजित कराने की मांग की गई थी. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि इसकी विश्वसनीयता के व्यवस्थित तरीके से प्रभावित होने और अन्य गड़बड़ियों को दर्शाने वाली कोई सामग्री रिकॉर्ड में नहीं है. इस अंतरिम फैसले से केंद्र सरकार और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को बड़ी राहत मिली है, जो पांच मई को संपन्न परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक सहित बड़े पैमाने पर कथित गड़बड़ी को लेकर सड़कों से लेकर संसद तक कड़ी आलोचना एवं विरोध का सामना कर रही हैं.