ट्रैक से मलबा हटाने में जुटे रेलवे कर्मचारी। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार Follow Us
सागर जिले की रेलवे स्टेशन गिरवर के आगे रेलवे ट्रैक पर भारी बारिश के चलते पटरियों पर मिट्टी मलवा आ गया। इस कारण रेल यातायात बाधित हो गया। रेलवे ट्रैक कुछ देर के लिए पूरी तरह से बंद हो गया। बताया जा रहा है कि इस रेलखंड पर तीसरी लाइन का काम चल रहा है, जिसके लिए खोदी गई मिट्टी का मलबा बारिश के पानी में बहकर पटरियों पर पहुंच गया और यह हालात बन गए। रेलवे के कर्मचारी मलवा हटाने में जुटे रहे। मलबा हटाकर रेल यातायात सामान्य बहाल कर दिया गया। एक पटरी को चालू कर दिया गया है।
Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह 5 बजे तेज बारिश के चलते इस स्थान पर बन रहे तीसरी लाइन के पुल का मलबा बहकर रेल ट्रैक पर जमा हो गया, जिससे रेलवे ट्रैक कुछ देर के लिए पूरी तरह से बंद हो गया था। दरअसल इस जगह पर तीसरी लाइन के लिए ब्रिज बनाया जा रहा है और इस ब्रिज का मलबा पटरियों से कुछ ही दूरी पर एकत्र किया गया था, जो भारी बारिश मैं बहकर पटरियों पर आ गया था।रेलवे के कर्मचारी मलवा हटाने में जुट गए थे। एक पटरी पर कम मलबा होने से उसका मलबा जल्दी हटाकर यातायात चालू कर दिया गया था। यात्री गाड़ियों तथा मालगाड़ियों को इसी पटरी से निकाला जा रहा था। वहीं दूसरी पटरी पर अधिक मलवा आ जाने के कारण उस पर यातायात बंद हो गया था, जिसका मलवा हटा कर रेल यातायात को सामान्य रूप से बहाल कर दिया गया है
यात्री गाड़ियों पर पड़ा असर बिलंब से चल रही हैं गाड़ियां
पटरी पर मलबा भर जाने की घटना के चलते बीना कटनी तथा कटनी बीना रेल खंड की गाड़ियां बिलंब से रवाना हुई। दमोह बीना पैसेंजर 2.50 घंटे बिलासपुर भोपाल एक घंटा 45 मिनिट जबलपुर कटरा एक्सप्रेस एक घंटा 40 मिनिट सिंगरौली ऊर्जा धानी एक्सप्रेस दो घंटा 25 मिनिट, लोकमान्य तिलक बलिया कामायनी एक्सप्रेस तीन घंटा 37 मिनट, दुर्ग साप्ताहिक 3 घंटा 9 मिनट की देरी से चल रही हैं।
Comments