jammu-kashmir:-जम्मू-कश्मीर-में-आतंकी-हमले-को-जवानों-ने-किया-विफल,-एक-आतंकी-ढेर
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना के जवानों ने आतंकियों के हमले को विफल कर दिया है. साथ ही मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया है. हालांकि इस अभियान में एक जवान समेत दो अन्य लोग भी घायल हो गये हैं. Jammu Kashmir Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकियों के हमले में काफी इजाफा हुआ है. थोड़ा सा भी मौका मिलते ही आतंकी हमले को अंजाम दे देते हैं. इसी कड़ी में सोमवार को भी राजौरी में आतंकियों ने जवानों की एक सैन्य चौकी और ग्राम रक्षा दल सदस्य (वीडीजी) के आवास पर हमला किया. हालांकि जवानों ने हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया. सेना के अधिकारियों ने घटना को लेकर बताया कि हमले के बाद जवानों ने आतंकवादियों की धरपकड़ शुरू की. इसके लिए सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. अभियान से घबराकर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके जवाब में सुरक्षाबलों की ओर से भी फायरिंग की गई. जवानों ने आतंकी को किया ढेर  आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया. सूत्रों ने बताया कि वीडीजी के आवास पर हमला करने में शामिल आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया. हालांकि इस कार्रवाई में एक जवान, एक नागरिक और वीडीजी का रिश्तेदार भी घायल हो गया. सेना ने बताया कि राजौरी के गुंधा इलाके में आतंकवादियों ने वीडीसी के घर पर अहले सुबह हमला किया था. नजदीक मौजूद सैन्य टुकड़ी ने जब जवाबी कार्रवाई की तो मुठभेड़ शुरू हो गयी. सुरक्षाबलों को मिली थी हमले की खुफिया जानकारी बता दें, भारतीय सेना को आतंकियों की गतिविधियों की खुफिया जानकारी मिली थी. उन्हें पहले ही रिपोर्ट मिली थी कि आतंकवादी राजौरी-रियासी के दूरदराज के इलाके में स्थित वीडीजी के गांव पर हमला कर सकते हैं. इसी जानकारी के आधार पर जवानों ने कार्रवाई की. बयान के मुताबिक रणनीतिक टीम ने तत्काल कार्रवाई की ताकि वीडीसी सदस्य और उसके परिवार को कोई नुकसान नहीं हो. आतंकियों ने पहले ग्रेनेड से हमला किया इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की. इसके बाद आतंकियों ने नये बने सेना चौकी पर भी हमला कर दिया, जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया. जम्मू कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकी घुसपैठ और उनके हमले में काफी बढ़ोतरी हुई है. 16 जुलाई को डोडा में पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के हथियारों से लैस आतंकवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ में एक कैप्टन समेत सेना के चार जवान शहीद हो गए थे. इससे पहले कठुआ जिले में आतंकवादियों ने सेना के गश्ती वाहन पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे और इतनी संख्या में सैन्य कर्मी घायल हुए थे. वहीं, नौ जुलाई को किश्तवाड़ जिले की सीमा से लगे घढ़ी भगवाह जंगल में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के बाद आतंकवादी जान बचाकर भाग गए थे. 26 जून को जवानों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था. भाषा इनपुट से साभार Also Read: Farmer Protest: फिर आंदोलन को तैयार किसान, 1 अगस्त को विरोध प्रदर्शन, 15 अगस्त को ट्रैक्टर मार्च का ऐलान NEET-UG 2024 पेपर लीक पर SC ने क्या कहा

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सेना के जवानों ने आतंकियों के हमले को विफल कर दिया है. साथ ही मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया है. हालांकि इस अभियान में एक जवान समेत दो अन्य लोग भी घायल हो गये हैं.

Jammu Kashmir Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकियों के हमले में काफी इजाफा हुआ है. थोड़ा सा भी मौका मिलते ही आतंकी हमले को अंजाम दे देते हैं. इसी कड़ी में सोमवार को भी राजौरी में आतंकियों ने जवानों की एक सैन्य चौकी और ग्राम रक्षा दल सदस्य (वीडीजी) के आवास पर हमला किया. हालांकि जवानों ने हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया. सेना के अधिकारियों ने घटना को लेकर बताया कि हमले के बाद जवानों ने आतंकवादियों की धरपकड़ शुरू की. इसके लिए सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. अभियान से घबराकर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके जवाब में सुरक्षाबलों की ओर से भी फायरिंग की गई.

जवानों ने आतंकी को किया ढेर
 आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया. सूत्रों ने बताया कि वीडीजी के आवास पर हमला करने में शामिल आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया. हालांकि इस कार्रवाई में एक जवान, एक नागरिक और वीडीजी का रिश्तेदार भी घायल हो गया. सेना ने बताया कि राजौरी के गुंधा इलाके में आतंकवादियों ने वीडीसी के घर पर अहले सुबह हमला किया था. नजदीक मौजूद सैन्य टुकड़ी ने जब जवाबी कार्रवाई की तो मुठभेड़ शुरू हो गयी.

सुरक्षाबलों को मिली थी हमले की खुफिया जानकारी
बता दें, भारतीय सेना को आतंकियों की गतिविधियों की खुफिया जानकारी मिली थी. उन्हें पहले ही रिपोर्ट मिली थी कि आतंकवादी राजौरी-रियासी के दूरदराज के इलाके में स्थित वीडीजी के गांव पर हमला कर सकते हैं. इसी जानकारी के आधार पर जवानों ने कार्रवाई की. बयान के मुताबिक रणनीतिक टीम ने तत्काल कार्रवाई की ताकि वीडीसी सदस्य और उसके परिवार को कोई नुकसान नहीं हो. आतंकियों ने पहले ग्रेनेड से हमला किया इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की. इसके बाद आतंकियों ने नये बने सेना चौकी पर भी हमला कर दिया, जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया.

जम्मू कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकी घुसपैठ और उनके हमले में काफी बढ़ोतरी हुई है. 16 जुलाई को डोडा में पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के हथियारों से लैस आतंकवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ में एक कैप्टन समेत सेना के चार जवान शहीद हो गए थे. इससे पहले कठुआ जिले में आतंकवादियों ने सेना के गश्ती वाहन पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे और इतनी संख्या में सैन्य कर्मी घायल हुए थे. वहीं, नौ जुलाई को किश्तवाड़ जिले की सीमा से लगे घढ़ी भगवाह जंगल में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के बाद आतंकवादी जान बचाकर भाग गए थे. 26 जून को जवानों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था. भाषा इनपुट से साभार

Also Read: Farmer Protest: फिर आंदोलन को तैयार किसान, 1 अगस्त को विरोध प्रदर्शन, 15 अगस्त को ट्रैक्टर मार्च का ऐलान

NEET-UG 2024 पेपर लीक पर SC ने क्या कहा