वाहन जब्त करने की जा रही कार्यवाई
विस्तार Follow Us
दमोह जिले के पथरिया ब्लॉक में निजी मोबाइल कंपनी एयरटेल द्वारा 5G लाइन बिछाने के कार्य के दौरान नगर परिषद की पानी की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इस मामले की शिकायत मिलने पर तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी ने कार्रवाई करते हुए कंपनी के वाहनों को जब्त कर लिया और खुदाई की अनुमति के कागज मांगे हैं।
Trending Videos
सोमवार को तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी ने यह कार्रवाई की। जब्त किए गए वाहनों को पुलिस थाना पथरिया ले जाया गया। यह घटना पथरिया के वार्ड क्रमांक एक में रजवांस तिराहा के पास हुई, जहां एयरटेल की 5G लाइन बिछाने का कार्य चल रहा था। पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण जल सप्लाई बाधित हो गई और जल समस्या उत्पन्न हो गई। पाइपलाइन फूटने के बाद वार्ड वासियों ने इसका विरोध किया, लेकिन पाइपलाइन बिछाने वाले सुपरवाइजर और ठेकेदार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। वार्डवासियों ने तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी को इस संबंध में जानकारी दी। तहसीलदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और कार्य को रुकवाया। पाइपलाइन बिछाने में उपयोग होने वाले वाहनों को जब्त कर पुलिस थाना पथरिया में रखा गया।
बिना अनुमति चल रहा था कार्य
जांच में पाया गया कि एयरटेल द्वारा 5G लाइन बिछाने के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी। तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी ने मौके पर ठेकेदार से बात की और उनसे परमिशन मांगी, लेकिन उनके पास कोई अनुमति नहीं मिली। बिना किसी परमिशन के सड़क किनारे गड्ढे खोदकर मशीनों का उपयोग कर 5G लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा था। तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी ने बताया, “पाइपलाइन फूटने की शिकायत प्राप्त हुई थी। जब मौके पर जाकर देखा तो एयरटेल द्वारा 5G लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा था। मौके पर दस्तावेज और परमिशन के कागजात नहीं मिले जो उनसे मांगे गए हैं। इस कार्य में उपयोग होने वाली मशीनों को जब्त कर थाने में रखा गया है।”
ठेकेदार ने एनओसी की राशि जमा नहीं की
मौके से कंपनी के ठेकेदार चले गए, लेकिन काम करा रहे सुपरवाइजर सीताराम पटेल से मीडियाकर्मियों ने सड़क खुदाई की परमिशन के बारे में बात की तो उनका कहना था कि “कोई परमिशन नहीं है, अब खोद रहे हैं।” पथरिया नगर परिषद अध्यक्ष सुंदरलाल विश्वकर्मा का कहना है कि कंपनी के ठेकेदार ने एनओसी की राशि जमा नहीं की, इसलिए उन्हें परमिशन नहीं दी गई।
Comments