विदिशा में भारी बारिश से बाइक बह गई, बच्चियां बहते-बहते बचीं – फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में बारिश ने हालत खराब कर दी। रविवार को दो घंटे की बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया। इस दौरान बाइक बहने की घटना हुई तो दो बच्चियां बहते-बहते बच गई हैं।
बताया जा रहा है कि तेज बारिश से घरों-दुकानों में पानी भर गया है। सीजन का सबसे तेज बारिश है। एसडीएम, तहसीलदार, एडिशनल कलेक्टर के राजस्व परिसर में पानी ही पानी नजर आ रहा है। शहर के मुख्य सड़कों पर और दुकानों में पानी मानो नदी जैसा दिख रहा था। सड़कों पर मोटरसाइकिल बहती हुई दिखाई दीं। मुख्य मार्गों पर करीब चार-चार फीट पानी भर गया। लोग कमर कमर तक पानी में निकलते रहे।
कई इलाकों में बाढ़ जैसा नजारा दिखाई देने लगा। दुकानों और घरों में पानी घुस गया। लोग अपनी दुकानों से पानी निकलते नजर आए। वहीं इस बारिश में विदिशा के ड्रेनेज सिस्टम की भी पोल खोल कर रख दी है। शहर के लगभग 90 प्रतिशत इलाके जलमग्न हो गए।
Comments