मृत बंदर का ग्रामीणों ने हिंदू रीति रिवाज से किया अंतिम संस्कार
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले से इंसानियत का एक ऐसा उदाहरण सामने आया है, जो आज के इस युग में आपको वाकई सोचने पर मजबूर कर देगा कि क्या वाकई ऐसा भी होता है। दरअसल जीरापुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोपालपुरा गांव के ग्रामीणों ने बीते दिनों एक मृत बंदर का अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज के साथ किया है। इसमें विधि विधान के अनुसार पूजा अर्चना और अन्य होने वाले कार्यक्रम शामिल है, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला जिले के जीरापुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोपालपुरा गांव का बताया जा रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि रोज की तरह अपने खेत पर जा रहे किसान को एक बंदर उसके खेत पर मृत अवस्था में दिखाई दिया। इसकी मौत का कारण तो स्पष्ट नही था, लेकिन उक्त किसान ने मृत बंदर का शव इधर उधर फेंकने की बजाय इसकी सूचना गांव के अन्य ग्रामीणों को दी। उक्त सूचना पर मौके पर एकत्रित हुए गांव के ग्रामीणों ने मृत बंदर का अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया, बस फिर क्या था धीरे धीरे गांव के अन्य लोग भी एकत्रित हो गए,और मृत बंदर के अंतिम संस्कार का सिलसिला शुरू हो गया।
गांव के सभी ग्रामीणों ने अपने निजी खर्च से लकड़ी, कंडे अन्य इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं के एकत्रित किया और बंदर का एक मृत इंसान की तरह पूरे हिंदू रीति_रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है और लोग अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि इसके पूर्व में भी राजगढ़ जिले में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं, यहां तक की बंदर की मौत के पश्चात मृत्य भोज करने जैसा भी मामला सामने आ चुका है।
मृत बंदर का ग्रामीणों ने हिंदू रीति रिवाज से किया अंतिम संस्कार
मृत बंदर का ग्रामीणों ने हिंदू रीति रिवाज से किया अंतिम संस्कार
मृत बंदर का ग्रामीणों ने हिंदू रीति रिवाज से किया अंतिम संस्कार
Comments