monsoon-session-2024:-सर्वदलीय-बैठक-में-पहली-बार-नेता-प्रतिपक्ष-के-रूप-में-पहुंचेंगे-राहुल-गांधी,-जानें-टीएमसी-क्यों-नहीं-होगी-शामिल
Monsoon Session 2024: केंद्र सरकार ने सोमवार से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र से पहले 21 जुलाई को यानी रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. संसदीय कार्य मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू संसद के बजट सत्र से पहले संसद के दोनों सदनों में राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ इस बैठक में संवाद करेंगे. सर्वदलीय बैठक सुबह 11 बजे संसदीय सौध स्थित मुख्य समिति कक्ष में होगी जिसमें लोकससभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी पहुंचेंगे. ऐसा पहली बार होगा कि इस पोस्ट पर रहते हुए वे सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे. टीएमसी का कोई भी प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल नहीं होगा सत्र शुरू होने से पहले सभी दलों के सदन के नेताओं की पारंपरिक बैठक हो रही है. जहां बैठक में राहुल गांधी पहली बार नेता प्रतिपक्ष के रूप कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शामिल होंगे. वहीं टीएमसी का कोई भी प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल नहीं होगा क्योंकि पार्टी 21 जुलाई को शहीद दिवस के रूप में मनाती है. पार्टी संसदीय दल के नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने रीजीजू को पत्र लिखकर इस संबंध में सूचित कर दिया है. ओ’ब्रायन ने कहा है कि 30 वर्षों से 21 जुलाई को बंगाल में हमारे 13 साथियों के सम्मान में ‘शहीद दिवस’ के रूप में मनाया जाता है, जो 1993 में पुलिस की गोलीबारी में गैरकानूनी रूप से मारे गए थे. Read Also : Monsoon Session 2024: मणिपुर की इन महिलाओं के आंसू को लोकसभा में पोछने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी संसद में हो सकता है जोरदार हंगामा संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई से यानी सोमवार से शुरू हो रहा है. यह सत्र 12 अगस्त तक चलेगा. बजट 23 जुलाई को पेश किया जाएगा. 18वीं लोकसभा के गठन के बाद पहले संसद सत्र में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ यानी ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (I-N-D-I-A) ने हाल ही में नीट विवाद, मणिपुर की स्थिति और महंगाई जैसे मुद्दों को उठाया था. विपक्ष की नारेबाजी व शोरगुल के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही में बाधा पहुंची थी. विपक्ष ने इन मुद्दों को फिर से उठाने के संकेत दिए है.

You can share this post!

Related News

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Monsoon Session 2024: केंद्र सरकार ने सोमवार से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र से पहले 21 जुलाई को यानी रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. संसदीय कार्य मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू संसद के बजट सत्र से पहले संसद के दोनों सदनों में राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ इस बैठक में संवाद करेंगे. सर्वदलीय बैठक सुबह 11 बजे संसदीय सौध स्थित मुख्य समिति कक्ष में होगी जिसमें लोकससभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी पहुंचेंगे. ऐसा पहली बार होगा कि इस पोस्ट पर रहते हुए वे सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगे.

टीएमसी का कोई भी प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल नहीं होगा सत्र शुरू होने से पहले सभी दलों के सदन के नेताओं की पारंपरिक बैठक हो रही है. जहां बैठक में राहुल गांधी पहली बार नेता प्रतिपक्ष के रूप कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शामिल होंगे. वहीं टीएमसी का कोई भी प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल नहीं होगा क्योंकि पार्टी 21 जुलाई को शहीद दिवस के रूप में मनाती है. पार्टी संसदीय दल के नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने रीजीजू को पत्र लिखकर इस संबंध में सूचित कर दिया है. ओ’ब्रायन ने कहा है कि 30 वर्षों से 21 जुलाई को बंगाल में हमारे 13 साथियों के सम्मान में ‘शहीद दिवस’ के रूप में मनाया जाता है, जो 1993 में पुलिस की गोलीबारी में गैरकानूनी रूप से मारे गए थे.

Read Also : Monsoon Session 2024: मणिपुर की इन महिलाओं के आंसू को लोकसभा में पोछने की कोशिश करेंगे राहुल गांधी

संसद में हो सकता है जोरदार हंगामा संसद का मानसून सत्र 22 जुलाई से यानी सोमवार से शुरू हो रहा है. यह सत्र 12 अगस्त तक चलेगा. बजट 23 जुलाई को पेश किया जाएगा. 18वीं लोकसभा के गठन के बाद पहले संसद सत्र में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ यानी ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (I-N-D-I-A) ने हाल ही में नीट विवाद, मणिपुर की स्थिति और महंगाई जैसे मुद्दों को उठाया था. विपक्ष की नारेबाजी व शोरगुल के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही में बाधा पहुंची थी. विपक्ष ने इन मुद्दों को फिर से उठाने के संकेत दिए है.